फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और AAP नेता राघव चड्ढा की इसी महीने शादी होनी है. दोनों का रिश्ता जबसे सामने आया है, वे टॉक ऑफ द टाउन बने रहते हैं.
परिणीति-राघव का वीडियो
कपल जहां भी जाता है हर कोई उन्हें अपने कैमरे में कैद करने लगता है. परिणीति-राघव का एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है.
इसमें कपल बस में सवारी करता दिखा है. परिणीति-राघव बस में फैंस के साथ खुशी-खुशी पोज दे रहे हैं.
यैलो सूट में परिणीति स्टनिंग लगीं. वहीं कुर्ता पायजामा में राघव चड्ढा हैंडसम दिखे. फैंस को दोनों की सिंपलिसिटी पसंद आई है.
दोनों की जोड़ी पर फैंस प्यार लुटा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- ये दोनों मेड फॉर ईच अदर लगते हैं. किसी ने लिखा- ये कितने हंबल हैं.
रिपोर्ट्स हैं परिणीति-राघव सितंबर के आखिर में शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. वेडिंग फंक्शंस 23-24 सितंबर को होंगे.
उदयपुर के होटल लीला पैलेस में शादी का समारोह होगा. कपल की शादी में 50 से ज्यादा वीवीआईपी गेस्ट शामिल हो सकते हैं.
परिणीति चोपड़ा की कजिन प्रियंका और उनके जीजा निक जोनस शादी अटेंड करेंगे. सीएम अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान भी शादी की शान बढ़ाएंगे.
ग्रैंड शादी के बाद कपल गुरुग्राम में वेडिंग रिसेप्शन दे सकता है. फैंस परिणीति को दुल्हन के अवतार में देखने के लिए बेताब हैं.