फिल्मों में कई बार दुल्हन बनीं परिणीति चोपड़ा, खूबसूरत हैं एक्ट्रेस के ब्राइडल लुक

22 सितंबर 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा, 24 सितंबर को राघव चड्ढा की दुल्हनिया बनने वाली हैं. दोनों उदयपुर के लीला पैलेस में होने वाली है. परिणीति चोपड़ा को दुल्हन बने देखने के लिए फैंस बेताब हैं. ऐसे हम आपके लिए लाए हैं उनके ब्राइडल लुक्स.

दुल्हन बनेंगी परिणीति चोपड़ा

एक्ट्रेस होने के नाते परिणीति चोपड़ा कई बार फिल्मों में दुल्हन के लुक में नजर आ चुकी हैं. इसके अलावा उन्होंने मैगजीन के लिए फोटोशूट भी करवाए हैं. फिल्म 'नमस्ते इंग्लैंड' में उन्हें इस खूबसूरत ब्राइडल लुक में देखा गया था.

परिणीति चोपड़ा का ये लुक फैंस का फेवरेट रहा है. इसमें वो स्टाइलिश ब्राइड लगती हैं. उनका ग्लैमरस लहंगा और ज्वेलरी देखने लायक है.

अक्षय कुमार के साथ फिल्म 'केसरी' में परिणीति चोपड़ा को देखा गया था. यहां उन्होंने पंजाबी दुल्हन का रूप धारण किया था, जो पटियाला सूट और हेड ऑर्नामेंट पहने थी.

फिल्म 'दावत-ए-इश्क' में परिणीति चोपड़ा को सिंपल और गॉर्जियस दुल्हन के रूप में देखा गया था. ऑफ व्हाइट शरारा और डायमंड ज्वेलरी में वो कमाल लगी थीं.

अपने करियर के शुरुआती दिनों में परिणीति ने ब्राइड्स टुडे मैगजीन के लिए फोटोशूट करवाया था. इसमें उन्हें गोल्डन आउट्फिट के साथ नथ पहने देखा गया था. उनका लुक काफी ट्रेंडी था.

हाल ही में एक्ट्रेस को खुश मैगजीन के कवर पर देखा गया था. यहां भी उन्होंने ऑफ व्हाइट आउट्फिट को चुना था. उनका अंदाज सिंपल और स्वीट था.

अभी तक परिणीति को दुल्हन के लुक में सिंपल लुक्स में ही देखा गया है. उनकी शादी में भी पेस्टल कलर का इस्तेमाल हो रहा है. ऐसे में देखना होगा कि आखिर एक्ट्रेस दुल्हन बनकर कैसी लगती हैं.

24 सितंबर को राघव और परिणीति की शादी होंगी. उदयपुर के लीला पैलेस में कपल परिवार की मौजूदगी में सात फेरे लेगा.