पैपराजी को देख शरमाने लगीं परिणीति, फ्लॉन्ट की डायमंड रिंग, Photos

21 मई 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं. दरअसल, राघव चड्ढा के साथ सगाई के बाद पहली बार एक्ट्रेस ने पब्लिक अपीयरेंस दिया.

परिणीति हुईं स्पॉट

इस दौरान परिणीति ने पीच कलर का कोट पहना था, जिसे व्हाइट टॉप के साथ कैरी किया हुआ था. 

ब्लू रग्ड जीन्स, ब्लैक बैग और फ्लोरल शूज के साथ परिणीति ने अपना लुक कम्प्लीट किया हुआ था.

परिणीति जैसे ही मुंबई एयरपोर्ट पर बाहर आईं तो पैपराजी को देखकर वह ब्लश करने लगीं.

पैपराजी भी एक्ट्रेस को सगाई के लिए बधाई देता नजर आया. इस दौरान की कई फोटोज वायरल हो रही हैं.

सिर्फ इतना ही नहीं, परिणीति ने उस डायमंड रिंग को भी फ्लॉन्ट किया जो राघव ने उन्हें पहनाई है. 

फैन्स भी परिणीति को राघव चड्ढा संग हुई सगाई की बधाई देने लगे हैं. कॉमेंट्स सेक्शन में एक्ट्रेस पर प्यार बरसा रहे हैं.

एक फैन ने लिखा- चेहरे की चमक तो देखो. परिणीति आप बहुत प्यारी लग रही हो. 

एक और फैन ने लिखा- डायमंड रिंग खूबसूरत है. दोनों की जोड़ी को नजर न लगे. बस अब शादी का इंतजार है.