35 की हुईं 'चड्ढा परिवार की बहू' परिणीति, बहन प्रियंका ने शेयर किया खास मैसेज

22 Oct 2023

Credit: परिणीत/प्रियंका चोपड़ा इंस्टाग्राम

बॉलीवुड डीवा परिणीति चोपड़ा 22 अक्टूबर को अपना 35वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. 

35 की हुईं परिणीति 

राघव चड्ढा संग शादी के बाद ये परिणीति का पहला बर्थडे है. इसलिए आज का दिन उनके लिए पहले से ज्यादा स्पेशल है.

एक्ट्रेस के जन्मदिन पर उन्हें फैमिली, फ्रेंड्स और फैंस सभी से बधाईयां मिल रही हैं. ऐसे में बड़ी बहन प्रियंका चोपड़ा ने भी उनके बर्थडे पर खास मैसेज शेयर किया है. 

प्रियंका ने परिणीति संग एक प्यारी सी फोटो शेयर करते हुए लिखा- हैप्पी बर्थडे तिशा. उम्मीद है कि आपको आज और हमेशा ही प्यार-खुशियां मिलती रहें. 

ये पहला मौका नहीं है जब ग्लोबल स्टार ने अपनी बहन पर प्यार लुटाया है. परिणीति की वेडिंग पर भी एक्ट्रेस ऐसे ही पोस्ट करके उनकी खुशियों में हिस्सा ले रही थीं.

प्रियंका और परिणीति खास बॉन्ड शेयर करती हैं और समय-समय पर दोनों बहनों की तस्वीरें-पोस्ट ये साबित भी करती रहती हैं.

प्रियंका के अलावा परिणीति के भाई शिवांग और सहज ने भी पोस्ट कर बहन को जन्मदिन की बधाई दी है. हमारी ओर से भी परिणीति को हैप्पी वाला बर्थडे.