फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की रॉयल अंदाज में हुई सगाई चर्चा में बनी हुई है. 13 मई को दोनों ने परिवार के सामने एक दूसरे का हाथ थामा था.
परिणीति का परिवार से सवाल
एक-एक करके इस शाही सगाई से वीडियो और फोटो सामने आ रहे हैं. अब एक नए वीडियो में परिणीति अपने परिवार से सवाल पूछ रही हैं.
वीडियो में परिणीति कह रही हैं, 'बहुत सालों से मुझे बोला है तू कब शादी करेगी यार. एक लड़का ढूंढ ले यार. अब ठीक है?'
परिणीति की बात सुनकर चोपड़ा परिवार ने शोर मचा दिया. इसके बाद चड्ढा परिवार ने भी शोर मचाकर अपनी मंजूरी दे दी.
कपल की मेहमानों के साथ ये मस्ती देखना काफी मजेदार है. परिणीति और राघव के लिए सिंगर मीका सिंह गाना गाते भी नजर आ रहे हैं.
सगाई के बाद अब परिणीति और राघव की रॉयल वेडिंग का इंतजार सभी को है. कहा जा रहा है कि कपल दिल्ली या राजस्थान में ग्रैंड वेडिंग कर सकता है.
दूसरे सेलेब्स की तरह ये शादी रॉयल होने के साथ-साथ प्राइवेट भी होगी. ये शादी अक्टूबर 2023 में होने वाली है.
फिल्मी मेहमानों की बात करें तो इस शादी में कटरीना कैफ, विक्की कौशल, सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी शिरकत कर सकते हैं.
काफी समय से परिणीति और राघव के अफेयर के चर्चे हो रहे थे. दोनों की 13 मई को सगाई हुई, जिसमें कई VIP गेस्ट और रिश्तेदारों शामिल हुए थे.