21 JULY
Credit: Instagram
परिणीति चोपड़ा-राघव चड्ढा के बीच का प्यार देख फैंस आंहें भरते हैं. भले कपल ने सितंबर 2023 में शादी की थी, लेकिन आज किसी न्यूली वेड कपल से कम नहीं लगते.
परिणीति पति की तारीफ करने का भी कोई मौका नहीं छोड़ती हैं. इस बार भी कुछ ऐसा ही होता दिखा.
परिणीति ने पति राघव चड्ढा की एक फोटो शेयर की, जहां वो फोन में बिजी दिखाई दिए.
कैप्शन में एक्ट्रेस ने लिखा- पति की तारीफ करने वाला पोस्ट. आप जैसा कोई नहीं है.
परिणीति की इस पोस्ट पर फैंस भी कमेंट कर अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं. दोनों पर खूब प्यार लुटा रहे हैं.
वहीं कुछ यूजर्स चुटकी भी ले रहे हैं. एक ने लिखा- कितने क्यूट कपल हैं. इनकी जोड़ी को नजर ना लगे.
दूसरे ने लिखा- जस्ट आम आदमी थिंग्स, हर पति शादी के बाद फोन में ज्यादा बिजी हो जाता है. सर आंखें खराब हो जाएंगी इतना मत देखो.
हाल ही में राघव चड्ढा लंदन से अपनी आंखों का इलाज करा कर लौटे थे. उन्हें रेटिनल डिटैचमेंट की प्रॉब्लम थी.
राघव ने परिणीति की बहन प्रियंका चोपड़ा के बर्थडे पर भी एक फैमिली फोटो शेयर कर विश किया था.