फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
23-24 सितंबर परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा के लिए बेहद ही खास होने वाला है. दोनों शादी के बंधन में इस दिन बंधेंगे. ग्रैंड सेलिब्रेशन उदयपुर में होगा.
गुस्से में दिखीं परिणीति
कहा जा रहा है कि प्रियंका चोपड़ा जोनस और निक जोनस भी परिणीति की शादी में पहुंचेंगे. साथ ही पंजाब और दिल्ली के मुख्यमंत्री के भी पहुंचने की आशंका जताई जा रही है.
शादी की तैयारियों में परिणीति काफी बिजी चल रही हैं. हाल ही में मुंबई में एक क्लीनिक के बाहर एक्ट्रेस को स्पॉट किया गया.
गाड़ी से उतरते ही परिणीति अंदर चली गईं, यह कहते हुए कि मैंने नहीं बुलाया आप लोगों को यहां. प्लीज बंद करिए. मत क्लिक कराई फोटो. प्लीज बस करिए आप लोग.
इतना कहते हुए परिणीति अंदर तो जाती हैं, पर चेहरे पर उनके काफी गुस्सा नजर आता है. मीडिया पर एक्ट्रेस चिल्ला नहीं सकती थीं, ऐसे में उन्होंने काफी सहज तरीके से अपनी बात को रखा है.
इस दौरान परिणीति ने रेड और ब्लू स्ट्राइप टी शर्ट पहनी थी और ब्लू जीन्स. बालों को सिंपल रखा था. ब्लैक सनग्लासेस लगाए थे.
एक्ट्रेस शादी के काम के सिलसिले में इस क्लीनिक पर पहुंची थीं. हालांकि, उनके मंगेतर राघव चड्ढा इस दौरान साथ नहीं दिखे.
बता दें कि परिणीति ने मई के महीने में राघव चड्ढा संग सगाई की थी. अब सितंबर में दोनों शादी करेंगे.
शादी की सभी रस्में उदयपुर में होने वाली हैं. पर चंडीगढ़ में दोनों ने एक खास रिसेप्शन पार्टी रखी है, जिसमें परिवार वालों के अलावा इंडस्ट्री के कई सेलेब्स मौजूद हो सकते हैं.