राघव-परिणीति की हल्दी फोटो Leak, प्यार में डूबा दिखा कपल, कैमरा के लिए दिए पोज

29 Sept 2023

Credit: Instagram

न्यूलीवेड कपल राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा हैप्पी मैरिड लाइफ एंजॉय कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर उनकी वेडिंग फोटोज वायरल हैं.

कपल का हल्दी लुक रिवील

Credit: Instagram

कपल ने अभी तक बस शादी की ही फोटोज शेयर की हैं. ऐसे में फैंस प्री-वेडिंग फंक्शंस की फोटोज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

लेकिन गुडन्यूज ये है कि अब ये इंतजार खत्म हो चुका है. सोशल मीडिया पर कपल की हल्दी सेरेमनी की फोटो लीक हो गई है.

तस्वीर में राघव-परिणीति को देख आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा. दोनों साथ में क्यूट कपल लग रहे हैं. उनकी केमिस्ट्री फैंस का दिल जीत रही है.

राघव और परिणीति साथ में बैठे हुए पोज दे रहे हैं. दोनों को माथे और चेहरे पर हल्दी लगी हुई है.

एक्ट्रेस पिंक आउटफिट में गॉर्जियस लग रही हैं. अपने लुक को परिणीति ने व्हाइट हैवी ईयरिंग्स और हैडबैंड के साथ टीमअप किया है.

राघव क्रीम कलर के कुर्ता पायजामा में नजर आते हैं. ब्लैक सनग्लासेज उनके लुक को कूल बना रहे हैं. उनके कुर्ते पर हल्दी के निशान देखे जा सकते हैं.

कैमरा के लिए पोज देते कपल की हल्दी फोटो इंटरनेट पर छाई हुई है. फोटो में दोनों काफी खुश नजर आते हैं. 

राघव और परिणीति की ग्रैंड शादी के बाद फैंस को उनकी रिसेप्शन पार्टी का इंतजार है. खबरें हैं कपल 4 अक्टूबर को मुंबई में पार्टी देगा.