दिल्ली में अरदास के साथ शुरू होगा परिणीति-राघव की शादी का जश्न, ये है वेडिंग थीम

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

16 सितंबर 2023

बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और AAP नेता राघव चड्ढा की शादी को कुछ दिन ही बचे हैं. लेटेस्ट खबरों के मुताबिक, 17 सितंबर से उनके वेडिंग फंक्शन शुरू हो रहे हैं.

ग्रैंड होगी परिणीति-राघव की शादी

हिंदुस्तान टाइम्स की खबर के मुताबिक, राघव और परिणीति की शादी का जश्न 17 सितंबर से शुरू हो रहा है. कपल अलग-अलग शहरों में वेडिंग फंक्शन करेंगे.

खबर में सूत्रों के हवाल से बताया गया है कि वेडिंग फंक्शन की शुरुआत दिल्ली में अरदास और शबद कीर्तन से होगी. इसके बाद कपल के परिवार के सदस्यों का इंटीमेट गेट टूगेदर होगा.

इसके बाद दूल्हा-दुल्हन और उनके परिवार उदयपुर में ग्रैंड वेडिंग के लिए रवाना हो जाएंगे. 23 सितंबर को उदयपुर में सेलिब्रेशन की शुरुआत होगी.

23 सितंबर को कपल और बरातियों का स्वागत लंच से किया जाएगा, जिसका नाम ग्रेन्स ऑफ लव रखा गया है. शाम को 90s थीम पार्टी होगी.

शादी के ज्यादातर सेलिब्रेशन उदयपुर के लीला पैलेस में होंगे. परिणीति और राघव की हाड़ी 24 सितंबर को ताज लेक में होगी. सूत्र ने बताया कि शादी में पेस्टल कलर और थीम रखी गई है.

सूत्रों के मुताबिक, इस शादी में सबकुछ कलर कोऑर्डिनेटेड होगा. परिणीति का शादी का जोड़ा तैयार है तो वहीं राघव अभी फाइनल फिटिंग करने वाले हैं. दोनों के कपड़े उनकी पर्सनैलिटी के हिसाब से होंगे.

शादी के बाद कपल चंडीगढ़ और दिल्ली में रिसेप्शन करेगा. परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की सगाई 13 मई को हुई थी, जिसमें कई बड़े लोग पहुंचे थे. अब उनकी शादी भी ग्रैंड होने वाली है.