परिणीति चोपड़ा अपने मंगेतर राघव चड्ढा संग समय बिताने का कोई मौका नहीं छोड़ रही हैं. अब एक्ट्रेस अमृतसर पहुंच गई हैं.
अमृतसर में राघव-परिणीति
कपल को अमृतसर के श्री हरमिंदर साहिब में माथा टेकते देखा गया. दोनों बाबा जी का आशीर्वाद लेने पहुंचे थे.
इस मौके पर परिणीति चोपड़ा ने आइवरी कलर का सूट सलवार पहना था. वहीं राघव कुर्ता-पायजामा और नेहरू जैकेट पहने दिखे.
13 मई को परिणीति ने राघव चड्ढा से सगाई की थी. इस सगाई में उनके परिवार संग करीबी दोस्त और रिश्तेदार शामिल हुए थे.
सगाई से पहले कई बार दोनों को साथ समय बिताते देखा गया था. हालांकि उन्होंने अपने रिश्ते के बारे में कोई बात नहीं की थी.
इससे पहले परिणीति और राघव साथ में भारत और ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेट टीम के बीच हुआ WTC फाइनल देखने भी पहुंचे थे.
इन दिनों कपल की शादी की चर्चा हो रही है. फैंस के साथ-साथ पैपराजी भी राघव और परिणीति की शादी के लिए उत्साहित है.
रिपोर्ट्स की मानें तो राघव और परिणीति, राजस्थान के उदयपुर में शादी प्लान कर रहे हैं. दोनों रॉयल अंदाज में एक दूसरे संग सात फेरे लेंगे.
प्रोजेक्ट्स की बात करें तो परिणीति चोपड़ा को जल्द फिल्म 'चमकीला' में देखा जाएगा. सिंगर अमर सिंह चमकीला की जिंदगी पर ये फिल्म बनी है. इसमें दिलजीत दोसांझ हीरो हैं.