राघव चड्ढा संग दिल्ली रवाना हुईं परिणीति चोपड़ा, 13 मई को होगी सगाई! 

फोटो: इंस्टाग्राम/योगेन शाह

9 मई 2023

परिणीति चोपड़ा-राघव चड्ढा को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. सुनने में आया है 13 मई को दोनों सगाई करने वाले हैं.

साथ दिखे परिणीति-राघव

सगाई से पहले राघव और परिणीति को एयरपोर्ट पर साथ में देखा गया. रिपोर्ट्स हैं दोनों दिल्ली रवाना हुए हैं.

एयरपोर्ट पर परिणीति को ट्रैडिशनल लुक में देखा गया. वे रेड कुर्ते में दिखीं. वहीं राघव ब्लैक शर्ट-बेज ट्राउजर में हैंडसम लगे.

दोनों एयरपोर्ट पर एक-दूसरे से बात करते हुए दिखे. पैपराजी के सवालों पर उन्होंने चुप्पी साधी.

खबरें हैं परिणीति और राघव चड्ढा की सगाई नई दिल्ली में होगी. इसमें परिवार और करीबी दोस्त ही शामिल होंगे.

इंडिया टुडे के सूत्रों के मुताबिक, अरदास या प्रेयर के साथ सगाई का फंक्शन शुरू होगा. इसके बाद राघव-परिणीति रिंग एक्सचेंज करेंगे.

सगाई में आए सभी मेहमानों के लिए सेंट्रल दिल्ली में लंच और डिनर का आयोजन होगा. काफी संभावनाएं हैं शादी इस साल अक्टूबर तक होगी.

दोनों ने अभी तक अपने रिलेशन को कंफर्म नहीं किया है. लेकिन फैंस अभी से उन्हें बधाई देने में लगे हैं.