शादी से पहले राघव-परिणीति के बीच होगा मैच, चोपड़ा VS चड्ढा कौन जीतेगा

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

18 सितंबर 2023

परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा बहुत जल्द दूल्हा-दुल्हन बनने वाले हैं. 24 सितंबर को उदयपुर में दोनों की रॉयल वेडिंग होगी.

परिणीति-राघव खेलेंगे मैच

परिणीति और राघव, दोनों का परिवार फिलहाल दिल्ली में है. कपल के प्री-वेडिंग फंक्शंस शुरू होने वाले हैं. इसकी शुरुआत अरदास और कीर्तन से होगी.

लेकिन क्या आप जानते हैं शादी से पहले चोपड़ा और चड्ढा फैमिली के बीच एक क्रिकेट मैच होना है. प्री-वेडिंग फंक्शंस के बीच ये फन एक्टिविटी रखी गई है.

ई-टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, सेलिब्रेशन को फन ट्विस्ट दिया जाएगा. सूत्र का कहना है मेहमानों के लिए ढेर सारी फन एक्टिविटीज प्लान की गई हैं. क्रिकेट मैच इनमें से एक है.

चोपड़ा वर्सेज चड्ढा के बीच मैच देखना काफी रोमांचक होने वाला है. परिणीति-राघव के दोस्त भी इस फन एक्टिविटी का हिस्सा बनेंगे.

दिल्ली में क्रिकेट मैच खेलने के बाद दोनों का परिवार उदयपुर रवाना होगा. वहां 23 सितंबर से शादी की रस्में शुरू होंगी. 

कपल स्पोर्ट्स का शौकान है. इसी साल मई में राघव-परिणीति को मोहाली स्टेडियम में आईपीएल मैच देखते हुए स्पॉट किया गया था. जून में उन्होंने इंडिया वर्सेज ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल अटेंड किया था.

राघव और परिणीति की शादी के लिए फैंस सुपर एक्साइटेड हैं. सुनने में आया है 17 सितंबर से दिल्ली में वेडिंग फंक्शंस शुरू हो चुके हैं.

इसी साल 13 मई को उनकी दिल्ली में सगाई हुई थी. कजिन की सगाई में प्रियंका चोपड़ा ने शिरकत की थी. अब वो परिणीति की शादी भी अटेंड करेंगी.