सूफी नाइट में रातभर नाचे राघव-परिणीति, जश्न के बीच इमोशनल हुईं एक्ट्रेस!

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

22 सितंबर 2023

मोस्ट एडोरेबल कपल परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा शादी के लिए उदयपुर पहुंच गए हैं. यहां उनके वेडिंग फंक्शंस होंगे. द लीला पैलेस को दुल्हन की तरह सजाया गया है.

राघव-परिणीति जमकर नाचे

उदयपुर के आलीशान होटल में परिणीति की रॉयल वेडिंग होगी. वो और राघव जिंदगीभर साथ रहने की कसम खाएंगे. 

उदयपुर जाने से पहले दिल्ली में उनकी प्री-वेडिंग फेस्टिवटीज हुई थी. अरदास, कीर्तन के बाद 20 सितंबर को सूफी नाइट रखी गई थी.

हिंदुस्तान टाइम्स ने अपनी रिपोर्ट में सूफी नाइट की डिटेल्स शेयर की है. जिसके मुताबिक, राघव-परिणीति ने खूब एंजॉय किया था. दोनों ने जमकर डांस किया.

सूफी नाइट में छाप तिलक सब, बुलैया, इश्क सूफियाना, तू माने या ना माने, आफरीन आफरीन, सानु इक पल चैल ना आए... जैसे हिट गानों पर महफिल सजी.

सूत्र के मुताबिक, सूफी नाइट हिट रही थी. परिणीति ने पूरी रात डांस किया. राघव अमूमन शरमाते हैं, लेकिन इस बार उन्होंने भी देर रात तक डांस किया. दोनों साथ में क्यूट लग रहे थे.

सूफी नाइट में फैमिली मेंबर्स और मेहमानों ने भी खूब एंजॉय किया. सबने डांस किया. परिणीति-राघव अपनी जिंदगी का नया चैप्टर शुरू करने को लेकर बेहद खुश दिखे.

परिणीति से जुड़े लोगों के इमोशंस सूफी नाइट में काफी हाई थे. उनके आंखों में खुशी के आंसू थे. परिणीति और उनका परिवार इमोशनल हो गया था.

परिणीति और राघव की जोड़ी की जबरदस्त चर्चा है. सोशल मीडिया पर उनकी शादी का हर एक अपडेट पाने को फैंस बेकरार हैं.

23 सितंबर की सुबह एक्ट्रेस की चूड़ा सेरेमनी होगी. शाम 7 बजे संगीत होगा. अगले दिन दोपहर 1 बजे के बाद राघव की बारात निकलेगी.