20 April, 2023 PC: Instagram

परिणीति-राघव चड्ढा का हुआ रोका, अक्टूबर में शादी पक्की! बहन प्रियंका होंगी शामिल?

कब दुल्हन बनेंगी परिणीति?


एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा की लव लाइफ टॉक ऑफ द टाउन बनी हुई है. AAP नेता राघव चड्डा संग उनकी शादी की खबरें बनी हुई हैं.

Pic Credit: Getty Images

इस पर अब बड़ा अपडेट सामने आया है. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की अक्टूबर में शादी हो सकती है.

Pic Credit: Getty Images

रिपोर्ट में सूत्र के हवाले से बताया गया है कि परिणीति-राघव का रोका हो गया है. ये फैमिली अफेयर था और दोनों बेहद खुश थे.

Pic Credit: Getty Images

इसी साल अक्टूबर के अंत में उनकी शादी हो सकती है. परिणीति-राघव किसी जल्दबाजी में नहीं हैं.

Pic Credit: Getty Images

दोनों के अपने वर्क कमिटमेंट्स हैं. वेडिंग फेस्टिविटीज शुरू होने से पहले वे प्रोफेशनल प्रोजेक्ट्स को पूरा कर लेना चाहते हैं.

Pic Credit: Getty Images

सूत्रों का ये भी इशारा है कि परिणीति की शादी की टाइमिंग इस तरह शेड्यूल होगी कि वेडिंग फंक्शन में उनकी कजिन प्रियंका चोपड़ा शामिल हो सकें.

Pic Credit: Getty Images

मजेदार ये है कि जियो MAMI फेस्टिवल अक्टूबर में होने वाला है. प्रियंका इसकी चेयरपर्सन हैं. अटकलें हैं इवेंट अटेंड करने के लिए वे इंडिया आएंगी. ये फेस्टिवल 27 अक्टूबर से 5 नवंबर तक चलेगा. इसी दौरान परिणीति की शादी की डेट रखी जा सकती है. 

Pic Credit: Getty Images

खबरें हैं बीते दिनों जब प्रियंका अपने शो सिटाडेल के प्रमोशन के लिए इंडिया आई थीं. इस दौरान राघव-परिणीति ने एक्ट्रेस से मुलाकात की थी.

Pic Credit: Getty Images

परिणीति को इन दिनों फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के घर पर खूब स्पॉट किया जा रहा है. चर्चा है एक्ट्रेस शादी की तैयारी कर रही हैं.

Pic Credit: Getty Images

खैर, परिणीति-राघव के रिलेशन और शादी की खबरों में कितनी सच्चाई है, जल्द सामने आ जाएगा. अभी तो दोनों ही चुप्पी साधे हुए हैं.

Pic Credit: Getty Images