एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा की लव लाइफ टॉक ऑफ द टाउन बनी हुई है. AAP नेता राघव चड्डा संग उनकी शादी की खबरें बनी हुई हैं.
इस पर अब बड़ा अपडेट सामने आया है. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की अक्टूबर में शादी हो सकती है.
रिपोर्ट में सूत्र के हवाले से बताया गया है कि परिणीति-राघव का रोका हो गया है. ये फैमिली अफेयर था और दोनों बेहद खुश थे.
इसी साल अक्टूबर के अंत में उनकी शादी हो सकती है. परिणीति-राघव किसी जल्दबाजी में नहीं हैं.
दोनों के अपने वर्क कमिटमेंट्स हैं. वेडिंग फेस्टिविटीज शुरू होने से पहले वे प्रोफेशनल प्रोजेक्ट्स को पूरा कर लेना चाहते हैं.
सूत्रों का ये भी इशारा है कि परिणीति की शादी की टाइमिंग इस तरह शेड्यूल होगी कि वेडिंग फंक्शन में उनकी कजिन प्रियंका चोपड़ा शामिल हो सकें.
मजेदार ये है कि जियो MAMI फेस्टिवल अक्टूबर में होने वाला है. प्रियंका इसकी चेयरपर्सन हैं. अटकलें हैं इवेंट अटेंड करने के लिए वे इंडिया आएंगी. ये फेस्टिवल 27 अक्टूबर से 5 नवंबर तक चलेगा. इसी दौरान परिणीति की शादी की डेट रखी जा सकती है.
खबरें हैं बीते दिनों जब प्रियंका अपने शो सिटाडेल के प्रमोशन के लिए इंडिया आई थीं. इस दौरान राघव-परिणीति ने एक्ट्रेस से मुलाकात की थी.
परिणीति को इन दिनों फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के घर पर खूब स्पॉट किया जा रहा है. चर्चा है एक्ट्रेस शादी की तैयारी कर रही हैं.
खैर, परिणीति-राघव के रिलेशन और शादी की खबरों में कितनी सच्चाई है, जल्द सामने आ जाएगा. अभी तो दोनों ही चुप्पी साधे हुए हैं.