दूल्हे राजा राघव से 120 गुना अमीर हैं नई-नवेली दुल्हन परिणीति, कैसे? खुद जान लीजिए

28 सितंबर 2023

फोटो- इंस्टाग्राम

24 सितंबर 2023 को उदयपुर के होटल द लीला पैलेस में परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने सात फेरे लिए. उसके बाद से अभी तक तो एक्ट्रेस दिल्ली में ही रह रही हैं.

24 सितंबर को हुई शादी

पर खबर आ रही है कि जल्द ही वो मुंबई वापसी करेंगी. फिल्म 'मिशन रानीगंज' के प्रमोशन्स में वह व्यस्त हो जाएंगी. वहीं राघव, पार्लियामेंट के सेशन्स में बिजी हो जाएंगे. 

मुंबई जाएंगी परिणीति

परिणीति ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 2011 में फिल्म 'लेडीज वर्सेस रिक्की बहल' से की थी. उसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.

कब किया करियर शुरू?

वहीं, राघव चड्ढा ने काफी कम उम्र में आम आदमी पार्टी ज्वॉइन की थी. यंगेस्ट मेंबर ऑफ पार्लियामेंट बने थे. इनकी बेसिक सैलेरी 30 हजार रुपये है. 

राघव ने रखा पॉलिटिक्स में कदम

पर बाकी की चीजों को मिलाकर एक लाख रुपये महीना राघव कमा लेते हैं. वहीं, परिणीति की बात करें तो उनकी नेट वर्थ 60 करोड़ रुपये है. 

कितनी है राघव की सैलेरी?

परिणीति के पास आओडी, जेगुआर, लैंडरेवर, रेंजरोवर से लेकर मर्सेडीज बेंज और बीएमडब्ल्यू जैसी महंगी गाड़ियां हैं. सी-फेसिंग अपार्टमेंट है, जिसकी कीमत करोड़ों में बताई जाती है.

परिणीति का कार कलेक्शन

कहना गलत नहीं होगा कि परिणीति चोपड़ा, पति राघव चड्ढा से करीब 120 गुना ज्यादा अमीर हैं. पर उन्हें घमंड एक पर्सेंट नहीं.  

राघव से अमीर हैं परिणीति