राघव चड्ढा-परिणीति चोपड़ा की एडोरेबल जोड़ी इंटरनेट पर छाई हुई है. 24 सितंबर को ग्रैंड शादी हुई, लेकिन अभी तक इस वेडिंग का बज बना हुआ है.
Credit: Instagram
परिणीति की मंडप पर ग्रैंड एंट्री, दूल्हे राजा राघव का ढोल नगाड़ों पर वेलकम और वरमाला सेरेमनी के बाद कपल के फेरों का अनसीन वीडियो सामने आया है.
फेरों के वक्त का ये वीडियो सोशल मीडिया पर लीक हुआ है. फूलों और लाइट्स से सजे मंडप पर दूल्हा-दुल्हन बैठे हैं.
Credit: btownkibilli instagram
राघव-परिणीति आपस में बात कर रहे हैं. दोनों के चेहरे पर मुस्कान है. मंडप पर दोनों का परिवार नजर आता है.
परिणीति के भाई और मां-पापा वीडियो में नजर आते हैं. एक्ट्रेस के पापा बेटी की शादी को लेकर काफी खुश नजर आ रहे हैं.
उदयपुर का द लीला पैलेस राघव-परिणीति की ग्रैंड वेडिंग का गवाह बना. इंटीमेट सेरेमनी में परिवार के करीबी लोग और दोस्त शामिल हुए.
परिणीति मनीष मल्होत्रा के डिजाइनर लहंगे में दुल्हन बनीं. एक्ट्रेस आइवरी कलर के लहंगे में स्टनिंग लगीं.
दुल्हन बनीं परिणीति के लुक से नजरें हटाना मुश्किल रहा. कपल की वेडिंग फोटोज को लोगों ने खूब पसंद किया है.
राघव-परिणीति की जोड़ी हिट बताई जा रही है. शादी के दिन मंडप पर कपल का रोमांटिक अंदाज भी नजर आया.