09 June 2025
Credit: Social Media
एक्टर परेश रावल पिछले दिनों हर तरफ चर्चा का विषय बने हुए थे. उन्होंने अचानक फिल्म 'हेरा फेरी 3' से निकलने का फैसला किया जिसने सभी को हैरान कर दिया.
'हेरा फेरी' फ्रैंचाइजी की तीसरी फिल्म का इंतजार फैंस के साथ-साथ अक्षय कुमार और सुनील शेट्टी को भी था. उन्हें भी परेश रावल की एग्जिट पर विश्वास नहीं हो पाया था. हालांकि उनके बाहर होने की असली वजह कभी सामने नहीं आई.
फैंस परेश रावल को फिल्म में वापस आने के लिए काफी रिक्वेस्ट कर रहे हैं. हाल ही में एक फैन ने X (पहले ट्विटर) पर एक्टर को टैग करके उनसे 'हेरा फेरी 3' में वापस आने के लिए कहा जिसका एक्टर ने जवाब दिया.
जब फैन ने लिखा, 'सर हेरा फेरी फिल्म से जुड़ने के बारे में एक बार फिर सोच लीजिए. आप इस फिल्म के हीरो हैं.' तब एक्टर ने अपना प्यार भेजते हुए रिप्लाई में लिखा, 'नहीं, हेरा फेरी के तीन हीरोज हैं.'
परेश रावल का ये कमेंट कुछ ही पलों में वायरल हो गया. जहां एक तरफ फैंस उनके इस कमेंट से अंदाजा लगा रहे हैं कि वो 'हेरा फेरी 3' में वापस आ रहे हैं. तो वहीं दूसरी तरफ इसे पीआर स्टंट बताया जा रहा है.
बता दें, पिछले दिनों जब अक्षय कुमार ने परेश रावल और 'हेरा फेरी 3' से जुड़े मुद्दे पर पहली बार बात की थी, तब उन्होंने कहा था कि ये मामला काफी गंभीर है और इसे कोर्ट में ही सुलझाया जा सकेगा.
कुछ रिपोर्ट्स थीं कि अक्षय कुमार ने परेश रावल पर 25 करोड़ रुपये का केस दर्ज किया है. जिसके जवाब में परेश रावल ने भी ट्वीट कर बताया था कि उनके वकील ने एक सही जवाब भेज दिया है.
अब 'हेरा फेरी 3' का मसला असल में क्या है, ये तो केस खत्म होने के बाद ही पता चल पाएगा. तबतक इसके मेकर्स बाबूराव की कास्टिंग से जुड़ा क्या फैसला लेते हैं ये वक्त आने पर मालूम हो जाएगा.