28 Apr 2025
Credit: Instagram
बॉलीवुड एक्टर परेश रावल यूं तो कूल मिजाज के हैं. लेकिन अपनी लाइफ में उन्हें एक दफा भयंकर गुस्सा आया था. ये किस्सा उनकी मां के निधन से जुड़ा है.
द लल्लनटॉप संग बातचीत में परेश ने बताया ये वाकया फिल्म रेडी के सेट पर हुआ था. जब सीन के बीच उन्हें मां की निधन की खबर मिली थी.
उनकी मां कोमा में वेंटिलेटर पर थीं. नानावटी अस्पताल के डीन ने उनसे प्लग निकालने को कहा था. उनके मुताबिक, वो अपनी मां की जिंदगी नहीं, मौत लंबी कर रहे थे.
मां के अंतिम सांस लेने से पहले वो श्रीलंका में तीन दिन के शूट पर गए. तब तक उनकी मां लाइफ सपोर्ट पर थीं. फिर सेट पर उन्हें मां के जाने की खबर मिली.
फ्लाइट में बैठने में समय था इसलिए उन्होंने सोचा बचा हुआ सीन शूट कर लेता हूं. वरना बाद में दिक्कत होगी. मुंबई लौटने के बाद उन्होंने एक आर्टिकल पढ़ा, जिसने उनका पारा हाई किया.
एक्टर के मुताबिक, वो आर्टिकल किसी को खुश करने के लिए लिखवाया गया था. परेश ने इस सबमें सलमान का हाथ होने से इनकार किया. उन्हें ट्रूली ब्लू ब्लड बताया.
आर्टिकल में लिखा था कि परेश मां के निधन के बाद मुंबई नहीं जाना चाहते थे. वो शूट करना चाहते थे. सलमान ने कान पकड़कर परेश को मुंबई भेजा था.
परेश ने बताया ये आर्टिकल पढ़ने के बाद रिश्तेदारों ने सवाल पूछने शुरू कर दिए थे. गुस्से में परेश ने उस जर्नलिस्ट से कहा था- तू मर जाएगा, मेरे हाथ आया जो मरेगा.
परेश ने बताया जब उन्हें मां के निधन की न्यूज मिली तो वो जॉम्बी स्टेट में शूट कर रहे थे. उनके लिए काम करना मुश्किल हो गया था.