'बॉलीवुड को कोई हिला नहीं सकता', बायकॉट ट्रेंड पर परेश रावल की दो टूक 

23 अगस्त 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

आयुष्मान खुरान और अनन्या पांंडे की फिल्म 'ड्रीम गर्ल 2' 25 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. इस फिल्म में परेश रावल भी अहम रोल में नजर आएंगे. 

बायकॉट ट्रेंड पर बोले परेश

फिल्म रिलीज से पहले परेश ने बॉलीवुड को लेकर फैली निगेटिविटी पर बात की. 

एक्टर से पूछा गया कि बायकॉट के दौर में 2023 में पठान, गदर 2, रॉकी और रानी की प्रेम कहानी जैसी फिल्मों ने अच्छा कलेक्शन किया है. इस पर वो  क्या कहना चाहेंगे?

बॉलीवुड लाइफ को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा- मैं सोशल मीडिया पर चलने वाले ट्रेंड्स को भाव नहीं देता हूं. बॉलीवुड को कोई हिला नहीं सकता. 

'पर यहां मैं कहना चाहूंगा कि हमारी इंडस्ट्री को एकजुट होना चाहिए, ताकी इन मुद्दों का बेहतर ढंग से सामना कर पाएं.'

आगे उन्होंने ये भी कहा- मैंने बहुत सारी मूवीज सिर्फ पैसों के लिए की है. पर अब मैं पूरी तरह इस स्पेस से बाहर आ चुका हूं.

'अब मेरे लिए स्क्रिप्ट और किरदार मायने रखता है. इसके साथ ही मैं डायरेक्टर और को-स्टार को भी देखता हूं.'

'क्योंकि जब आप एक अच्छी टीम के साथ काम करते हैं, तो आपकी परफॉर्मेंस में भी निखार आता है.'

तो फिर आयुष्मान, अनन्या के साथ 'ड्रीम गर्ल 2' में परेश रावल को देखने के लिए तैयार हैं ना?