28 APR 2025
Credit: Instagram
आमतौर पर बीमार होने या चोट लगने पर लोग डॉक्टर के पास जाते हैं. तरह-तरह की दवाइयां खाते हैं. लेकिन बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर परेश रावल चोट को ठीक करने के लिए अपना ही यूरिन पी चुके हैं.
जी हां, अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में एक्टर ने खुद ये चौंकाने वाला खुलासा किया है.
'द लल्लनटॉप' को दिए इंटरव्यू में परेश रावल ने बताया कि राजकुमार संतोषी की फिल्म 'घातक' की शूटिंग के दौरान उनके घुटने में चोट लग गई थी, जिसके बाद उन्हें मुंबई के नानावटी अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
उस दौरान एक्टर अजय देवगन के पिता वीरू देवगन उनका हालचाल पूछने अस्पताल आए थे. वीरू देवगन ने परेश रावल को घुटने में लगी चोट को जल्दी ठीक करने के लिए खुद का यूरिन पीने की सलाह दी थी.
वीरू देवगन की सलाह मानते हुए परेश रावल ने 15 दिनों तक अपना यूरिन बीयर की तरह पिया था. अब सालों बाद परेश रावल ने इस बात का खुलासा किया.
उन्होंने कहा- मैंने फैसला किया था कि अगर मुझे अपना यूरिन पीना ही है तो मैं इसे बीयर की तरह घूंट-घूंट करके पीऊंगा क्योंकि मैं इसे सही तरीके से पीना चाहता था.
मैंने 15 दिन तक यूरिन पिया. 15 दिन बाद जब एक्स-रे रिपोर्ट आई तो डॉक्टर भी हैरान रह गए थे.
डॉक्टर्स ने कहा था कि चोट को ठीक होने में आम तौर पर 2 से 2.5 महीने लगते हैं. लेकिन मेरी चोट जल्दी ठीक हो गई थी. मुझे डेढ़ महीने में ही डिस्चार्ज कर दिया गया था.
वर्क फ्रंट की बात करें तो परेश रावल जल्द ही हॉरर कॉमेडी फिल्म 'भूत बंगला' में नजर आएंगे. उनकी हेरा-फेरी 3 भी पाइपलाइन में है.