जब बॉस की बेटी पर आया परेश रावल का दिल, सालों बाद ऐसे हुई थी शादी

30 मई 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

एक्टर परेश रावल आज अपना 67वां  जन्मदिन मना रहे हैं. इस खास मौके पर हम उनकी लव स्टोरी से जुड़ा अनोखा किस्सा आपको सुना रहे हैं.

परेश रावल की लव स्टोरी

ये बात 70 के दशक की है. परेश रावल और मिस इंडिया रहीं स्वरूप सम्पत अलग-अलग कॉलेज में पढ़ते थे. एक्टर ने स्वरूप को देखते हुए ऐलान कर दिया था कि वो उनसे शादी करेंगे.

एक इंटरव्यू में स्वरूप ने इस बारे में बताया था. उन्होंने कहा कि परेश इंटरकॉलेज कॉम्पिटिशन के दौरान उन्हें मिले थे. पहली ही मुलाकात ने एक्टर ने स्वरूप से कहा था कि मैं तुमसे शादी करूंगा.

इसके बाद लगभग एक साल तक परेश ने स्वरूप से बात नहीं की थी. एक्टर ने अपने इंटरव्यू में कहा था, 'मैं अपने दोस्त महेंद्र जोशी के साथ था. मैंने उसे कहा था 'ये लड़की मेरी बीवी बनेगी.''

दोस्त ने उन्हें जवाब दिया था, 'तुझे पता है जिस कंपनी में तू काम कर रहा है उस के बॉस की बेटी है वो.' लेकिन एक्टर को इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ा.

परेश ने दोस्त का जवाब सुनकर कहा था, 'किसी की बेटी हो, बहन हो, मां हो, मैं इसके साथ ही शादी करूंगा.'

दोनों ने एक दूसरे को 12 सालों तक डेट किया था. 1975 से 1987 तक उनका रिश्ता चला और फिर दोनों ने शादी कर ली.

परेश और स्वरूप की शादी को 36 साल हो गए हैं. दोनों साथ में खुश हैं. उनके दो बेटे भी हैं, जिनके नाम आदित्य और अनिरुद्ध हैं.

परेश के प्रोजेक्ट्स की बात करें तो जल्द ही वो 'हेरा फेरी 3' और 'ड्रीम गर्ल 2' में नजर आएंगे.