दवाओं ने फुलाया शरीर, मुश्किल से कम किया वेट, एक्टर बोला- स्टेरॉइड्स खाकर नहीं बनाने एब्स

10 अगस्त 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

रियलिटी शो 'बिग बॉस' और 'स्प्लिट्सविला' से पॉपुलैरिटी हासिल करने वाले पारस छाबड़ा तो आपको याद ही होंगे?

पारस ने घटाया वजन 

आजकल पारस अपने वेट लॉस को लेकर काफी सुर्खियों में आए हुए हैं. अपने पुराने लुक में लौट चुके हैं.

6 पैक एब्स, टोन्ड बॉडी, बाइसेप्स, सबकुछ दोबारा से वैसा का वैसा पारस ने बना लिया है. 

पर पारस 6 नहीं, बल्कि 8 पैक एब्स बनाना चाहते हैं. ऐसे में उन्हें शायद कुछ स्टेरॉइड्स लेने की जरूरत पड़ सकती है, जिसके लिए वह तैयार नहीं. 

हाल ही में एक इंटरव्यू में पारस ने बताया कि स्टेरॉइड्स लेना बिल्कुल भी हेल्दी नहीं. मैंने अपनी लाइफ में ये लिए हुए हैं, जिसके साइड इफेक्ट्स बाद में झेले. 

"मैंने लाइफ का रिस्क उठाया. जब ये लेने बंद किए तो शरीर फूल गया. घबराहट होती थी तो दवाएं भी मैं ले रहा था."

"जब वजन बढ़ा तो ढीली टी शर्ट्स पहननी शुरू कीं. पर अब मैं हेल्दी लाइफस्टाइल से वापस अपनी शेप में आ चुका हूं."

"मेरा ट्रेनर मुझपर काफी मेहनत कर रहा है. डायट में मैं सूकुछ खा रहा हूं, पर ट्रेनर उसी हिसाब से अगले दिन मेहनत करवाता है."

"आज के समय में मैं अब खुद पर फोकस कर रहा हूं. हेल्दी लाइफस्टाइल जी रहा हूं. जल्द कमबैक करूंगा."