2 बार झेला ब्रेकअप, हीरोइन से शादी नहीं करेगा एक्टर, वृंदावन में दुल्हन ढूंढ़ रही मां

9 JAN

Credit: Instagram

एक्टर पारस छाबड़ा कभी माहिरा शर्मा को डेट कर रहे थे. बिग बॉस में उनका प्यार परवान चढ़ा था. लेकिन अब दोनों अलग हो चुके हैं. वो आकांक्षा पुरी संग भी रिलेशन में रहे थे.

पारस को करनी है शादी

ब्रेकअप का गम झेलने के बाद पारस लाइफ में मूव ऑन हो चुके हैं. अब वो शादी करना चाहते हैं. लेकिन उनकी एक शर्त है.

टेली मसाला को दिए इंटरव्यू में पारस ने कहा कि उनकी मां लड़की ढूंढ़ रही हैं. मुंबई के बाद अब वृंदावन में बहू की तलाश करेंगी.

एक्टर ने साफ कहा वो मम्मी की पसंद की लड़की से ही शादी करेंगे. उसी लड़की को अपनी दुल्हन बनाएंगे.

पारस ने शादी को लेकर एक बात क्लियर रखी कि वो इंडस्ट्री की लड़की से शादी नहीं करेंगे. ऐसा कहने की वो वजह भी बताते हैं.

एक्टर ने कहा-जो मां का हुकूम है वो सिर आंखों पर है. मुझे इंडस्ट्री की लड़की से बिल्कुल शादी नहीं करनी है. शोबिज की लड़कियां ज्यादा टाइम नहीं दे पातीं.

बहुत बिजी रहती हैं काम में. उन्हें नेम, फेम का बहुत शौक रहता है. अगर गलती से एक पार्टनर अच्छा कर जाता है करियर में, तो दूसरे से जलन होने लगती है.

मैंने इंटस्ट्री में ये काफी बार होते हुए देखा है. मैंने खुद भी अपनी लाइफ में इसे फेज किया है. अब देखना होगा पारस की मां कब तक उनके लिए लड़की ढूंढ पाएंगी.