बिग बॉस 13 में नजर आए टीवी एक्टर पारस छाबड़ा का सालों पुराना सपना सच हो गया है. पारस ने अपनी मां के लिए वृंदावन में नया घर खरीदा है.
पारस और उनकी मां रूबी छाबड़ा कृष्ण भक्त हैं. रूबी वृंदावन में रहती हैं. बिग बॉस के घर में पारस ने कहा था कि उनका सपना मां के लिए घर खरीदना है.
खबर है कि पारस ने वृदवान में एक नया घर खरीदा है. साथ ही उन्होंने नई गाड़ी भी ली है. इसी के साथ उनका सालों पुराना सपना आखिरकार पूरा हो गया है.
पारस छाबड़ा के दोस्त भी उनकी तरक्की से काफी खुश हैं. सपने के पूरे होने पर उन्हें खूब बधाइयां मिल रही हैं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्टर ने सोशल मीडिया पर नए घर की कुछ फोटोज को शेयर किया था. फिलहाल वो मां के साथ मुंबई में हैं.
कुछ दिन पहले खबर आई थी कि पारस छाबड़ा और माहिरा शर्मा का ब्रेकअप हो गया. दोनों की लव स्टोरी बिग बॉस 13 में शुरू हुई थी.
माहिरा ने पारस के साथ की अपनी सारी फोटोज को सोशल मीडिया से डिलीट कर दिया है. साथ ही उन्होंने कन्फर्म किया है कि अब दोनों साथ नहीं हैं.
दोनों के फैंस इससे हैरान हैं. वहीं पारस ने बताया था कि दोनों की किसी बात पर बहस हुई थी. वो उम्मीद कर रहे हैं कि माहिरा संग उनकी लड़ाई जल्द सुलझेगी.