29 JUNE 2025
Credit: Social Media
शेफाली जरीवाला की मौत से पति पराग त्यागी से लेकर सभी दोस्त और फैंस सदमे में हैं. वहीं दोस्त पारस छाबड़ा का गुस्सा फूट पड़ा.
पारस छाबड़ा ने पैपराजी की क्लास भी लगा दी. उन्होंने शेफाली की मौत पर कवरेज करने वालों को कैमरा के आगे जमकर लताड़ा.
पारस संभावना सेठ के साथ शेफाली के आखिरी दर्शन के लिए जा रहे थे. तभी एक सवाल पर उनकी पैप्स से तीखी बहस हो गई.
दरअसल बीते दिन एक वीडियो वायरल हुई थी, जहां शेफाली के पति पराग को अपने पेट डॉग्स को घूमाने के लिए ट्रोल किया गया था और कहा गया था कि पत्नी की मौत हुई है और ये कुत्ते घुमा रहे हैं.
पारस बोले- बेकार बात है ये, मैंने आपकी वीडियो देखी थी कि वो कुत्ते को घुमा रहे हैं. क्या करे वो इंसान अब. काम नहीं निगेटिविटी फैलाते हो.
बहुत ही बेकार काम करते हो आप लोग. और बोलना क्या है. आप जाओ यहां से, चलो...किसी की मौत हो गई यहां पर ये कुछ भी बोल रहे हैं.
दोस्त शेफाली की मौत से आहत पारस संभावना को लेकर बेहद गुस्से में आगे बढ़ते दिखे. जब किसी और ने उनसे बात करने की कोशिश की तो वो सिर्फ चुप रहने का इशारा कर आगे बढ़ गए.
पारस का पैप्स पर इस तरह से भड़कना यूजर्स को भी सही लग रहा है. कमेंट कर हर किसी ने उनके इस कदम की तारीफ की और लिखा कि सही किया, किसी को तो सेंसिटिविटी का ख्याल करना चाहिए.
बता दें, कांटा लगा गर्ल शेफाली जरीवाला की 28 जून को कार्डियक अरेस्ट से मौत हो गई थी. बीती शाम उनका अंतिम संस्कार किया गया, जहां परिवार और दोस्त मौजूद रहे.