28 Dec
Credit: Paras Chhabra
रियलिटी शो स्टार पारस छाबड़ा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी सुर्खियों में रहे. एक्टर ने दो बार ब्रेकअप का दर्द झेला. पहली बार आकांक्षा पुरी और दूसरी बार माहिरा शर्मा के साथ.
पारस का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो रश्मि देसाई को बता रहे हैं कि आखिर क्यों उनका ब्रेकअप हुआ और क्या उसमें गलती रही.
पारस ने कहा- मुझे लगता है कि रिलेशनशिप में खासकर लड़कियां बहुत ज्यादा इनसिक्योर हुई हैं मेरे मामले में. अगर मैं अपने रिलेशन्स की बात करूं.
"बहुत सारी इनसिक्योरिटी देखी है मैंने और ये पैटर्न मेरा हर रिलेशनशिप में रहा है. ये मुझे समझ नहीं आता क्यों. मुझे किसी ने बोला कि आप अगर अपने रिलेशनशिप को अगर अच्छा चलाना चाहते हो."
"ज्यादा ढीला मत पड़ना. रिलेशनशिप का मतलब यही होता है कि न आप दूसरे की भी बहुत केयर करते हो, दूसरे की टेंशन को दूर करने लगते हो."
"दूसरे की परेशानियों को खत्म करने लगते हो. तो मेरी क्या गलती रही कि मैंने दूसरों पर फोकस रखा. मैं खुद पर फोकस नहीं करता था."
"इस चक्कर में मैंने अपने आपको खो दिया था. अब मैं गिवअप कर चुका हूं." रश्मि इस पर पारस को सलाह देती हैं कि आप रिलेशनशिप में न आने से पहले लंबा वाला ब्रेक ले.