11 July 2025
Credit: Parag Tyagi Instagram
'कांटा लगा' गर्ल शेफाली जरीवाला ने 27 जून को आखिरी सांस ली. पत्नी को खोने के बाद से पराग त्यागी की दुनिया ही उजड़ चुकी है.
वो पत्नी की याद में सोशल मीडिया पर लगातार पोस्ट कर रहे हैं. फैंस जहां पराग को सांत्वना दे रहे हैं. वहीं हेटर्स उन्हें जज करने में बिजी हैं.
कई का कहना है कि पराग पत्नी की मौत का फायदा उठाकर अटेंशन पाने की कोशिश कर रहे हैं. वो इससे फेम पाना चाहते हैं.
ऐसी बातें करने वालों को पराग ने मुंहतोड़ जवाब दिया है. हाल ही में पराग ने शेफाली का पुराना वीडियो पोस्ट किया था जिसमें एक्ट्रेस उनका हाथ पकड़े हुई थीं.
हेटर्स को इस पोस्ट के कमेंट में पराग ने जवाब दिया है. वो लिखते हैं- जो लोग ये बोलकर ध्यान खींचने की कोशिश कर रहे हैं कि मुझे इतनी जल्दी पोस्ट नहीं करना चाहिए...
''भाई सब लोग आपकी तरह नहीं होते. परी को सोशल मीडिया पर रहना पसंद था. इससे मिले प्यार को एंजॉय करती थी. मैं सोशल मीडिया पर एक्टिव नहीं रहा, लेकिन अब वो मेरे दिल में है.''
''मैं सुनिश्चित करूंगा कि उसे हर कोई हमेशा प्यार करता रहे. भले ही वो हमारे बीच नहीं है, तब भी सोशल मीडिया पर हमेशा रहेगी.''
''ये अकाउंट सिर्फ शेफाली को समर्पित है. मैं उसकी प्यारी यादों को उसके फैंस के साथ साझा करके संजोना चाहता हूं. जो उसे हमेशा और ज्यादा देखना चाहते हैं.''
''मुझे उन निगेटिव लोगों की जजमेंट से फर्क नहीं पड़ता. मुझे आपकी परवाह नहीं है. लेकिन मुझे उन सभी लोगों की फिक्र है जो शेफाली को प्यार करते थे, करते हैं और हमेशा करेंगे.''
पराग ने बताया कि वो यूं ही फैंस के साथ शेफाली की यादों को शेयर करेंगे. फैंस ने पराग को अपना सपोर्ट दिखाया है. उन्हें स्ट्रॉन्ग रहने को कहा है.