शादी को हुए 11 साल, पराग को आई पत्नी शेफाली की याद, बोले- तुम्हें पहली बार देखकर...

13 Aug 2025

Photo: Instagram/@paragtyagi

कांटा लगा गर्ल के नाम से मशहूर एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला अब इस दुनिया में नहीं हैं. लेकिन उनकी यादों के साथ उनके पति पराग त्यागी और दोस्त रह रहे हैं.

पराग को आई शेफाली की याद

Photo: Instagram/@paragtyagi

शेफाली जरीवाला का जून 2025 में अचानक निधन हो गया था. अगर शेफाली आज जिंदा होतीं तो पति पराग त्यागी संग अपनी शादी की 11वीं सालगिरह मनातीं.

Photo: Instagram/@paragtyagi

12 अगस्त 2010 के दिन शेफाली जरीवाला की पराग त्यागी से पहली मुलाकात हुई थी. कुछ साल बाद इसी दिन साल 2014 में दोनों ने शादी रचा ली थी. अब पराग ने शेफाली को याद किया है.

Photo: Instagram/@paragtyagi

शेफाली जरीवाला और पराग त्यागी की शादी को 11 साल पूरे हो गए. ऐसे में 12 अगस्त के दिन पराग ने बीते दिनों को याद करते हुए शेफाली जरीवाला से अपनी पहली मुलाकात को याद किया.

Photo: Instagram/@paragtyagi

उन्होंने शेफाली संग रोमांटिक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'मेरे प्यार, मेरी जान, मेरी परी. जब मैं 15 साल पहले तुम्हें देखा था तो मुझे पता था कि तुम ही हो, और 11 साल पहले तुमने उसी दिन मुझसे शादी करने का फैसला किया जब हम मिले थे.'

Photo: Instagram/@paragtyagi

'मैं मेरी जिंदगी में आने के लिए तुम्हारा भरपूर शुक्रिया अदा नहीं कर सकता. तुमने मुझे बेइंतेहा प्यार दिया, जिसके शायद लायक भी मैं नहीं हूं.'

Photo: Instagram/@paragtyagi

'तुमने मेरी जिंदगी को खूबसूरत बनाया और रंगों से भरा. तुमने मुझे सिखाया कि अपनी जिंदगी को मस्ती के साथ कैसे जिया जाए और अब मैं जी रहा हूं और अपनी मस्ती वाली बढ़िया यादों को संजो रहा हूं.'

Photo: Instagram/@paragtyagi

अंत में पराग ने लिखा, 'मैं तुमने अपनी आखिरी सांस तक प्यार करूंगा परी और उसके बाद भी. 12 अगस्त 2010 के बाद अनंत तक. हमेशा साथ.'

Photo: Instagram/@paragtyagi

शेफाली के लिए पराग की पोस्ट ने फैंस को इमोशनल कर दिया है. 27 जून को शेफाली जरीवाला की कार्डियक अरेस्ट के चलते मौत हो गई थी. वो 42 साल की थीं.

Photo: Instagram/@paragtyagi