25 July 2025
Photo: Instagram/@Paragtyagi
टीवी और बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला ने अपनी एक्टिंग के दम पर इंडस्ट्री में पहचान बनाई थी. लेकिन बीते महीने 27 जून 2025 को उनका निधन हो गया.
Photo: Instagram/@shefalijariwala
अचानक हुए उनके निधन से उनके फैंस और पूरी इंडस्ट्री को झटका लगा था. शेफाली ने महज 42 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया.
Photo: Instagram/@shefalijariwala
शेफाली के निधन के बाद उनके पति पराग त्यागी पूरे टूट गए. उनके निधन के बाद एक ऐसा दिन नहीं गया जब उन्होंने शेफाली को याद न किया हो.
Photo: Instagram/@Paragtyagi
वहीं इस बीच पराग त्यागी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है. जो देखते ही देखते वायरल हो गया. इस वीडियो पर फैंस के रिएक्शन भी आ रहे हैं.
Photo: Instagram/@Paragtyagi
पराग त्यागी ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें देखा जा सकता है कि उन्होंने शेफीली जरीवाला की फोटो पूरे घर में जगह-जगह लगा दी हैं. फोटोज में पराग और शेफाली के हैप्पी मोमेंट भी दिखाई दिए.
Photo: Instagram/@Paragtyagi
वहीं इस वीडियो को शेयर करते हुए पराग ने लिखा, 'मैं भले ही तुम्हें अपनी बाहों में न थाम सकूं, लेकिन मैंने तुम्हें दिल में थामा हुआ है. अपनी आंख में, हर लम्हें में, हम मिनट और हर दिन में...'
Photo: Instagram/@Paragtyagi
एक्टर ने आगे लिखा, 'यह रील सिर्फ उन सभी प्यारे दोस्तों के लिए है जो सिम्बा और मेरे लिए वाकई चिंतित हैं. परी हर जगह है. उससे प्यार करते रहो, उसके लिए प्रार्थना करते रहो.'
Photo: Instagram/@Paragtyagi