शेफाली की याद में भावुक हुए पराग, निधन के बाद पत्नी के लिए लिखा, 'उन्हें हमेशा याद रखा जाए...'

03 July 2025

Credit: @shefalijariwala, @paragtyagi

एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला की मौत हर किसी को हैरान कर गई है. उनका अचानक निधन होना उनके सभी दोस्तों और रिश्तेदारों को एक शॉक देने जैसा था.

शेफाली की मौत पर बोले पराग

मगर शेफाली के पति पराग त्यागी के लिए ये किसी बड़े हादसे से कम नहीं था. वो अपनी पत्नी के जाने से पूरी तरह टूट गए हैं. एक्ट्रेस के अंतिम संस्कार से लेकर उनकी अस्थियां विसर्जन करने तक पराग भावुक होते दिखे.

पराग ने शेफाली के अचानक चले जाने के बाद पैप्स से उनकी परी के लिए प्रार्थना करने की अपील भी की थी. अब उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर शेफाली के लिए इमोशनल पोस्ट भी लिखा है.

पराग ने अपनी पत्नी की लेगेसी को याद करते हुए लिखा, 'शेफाली - कांटा लगा के लिए मशहूर- जो आंखों से जितनी दिखती थी, उससे कहीं ज्यादा थी.' शेफाली के पति ने उन्हें काफी मेहनती बताया.

पराग आगे शेफाली के लिए लिखते हैं, 'वो सभी की मां थी जो सभी को आगे रखती थी, उन्हें सपोर्ट करती थी और अपनी मौजूदगी से कंफर्ट का एहसास दिलाती थी. एक बेटी, बहन, मौसी और सिंबा की मां, शेफाली ने कई रोल्स निभाए.'

'इस दुख के शोर में, भुलाया जाना और अंदाजे लगाना काफी आसान है. लेकिन शेफाली को उनकी रोशनी के लिए याद किया जाना चाहिए - जिस तरह से उन्होंने लोगों को महसूस कराया, खुशी फैलाई और लोगों की जिंदगी को ऊपर उठाया.'

पराग ने अंत में शेफाली के लिए एक पहल की शुरुआत करते हुए प्रार्थना में लिखा, 'ये जगह सिर्फ प्यार से भरी रहे, ऐसी यादों से जो मरहम लगाती हों. ऐसी कहानियों से जो उसकी आत्मा को जिंदा रखे. यही उसकी लेगेसी हो.'

शेफाली जरीवाला की मौत 27 जून देर रात कार्डियक अरेस्ट से हुई. उनकी मौत का असली कारण क्या है ये अभी तक पता नहीं चल पाया है. मुंबई पुलिस उनकी मौत का असली कारण जानने में लगी हुई है.