शेफाली की अस्थियों को सीने से लगाए फूट-फूट कर रोए पराग, निभाया पति धर्म, किया विसर्जन

29 JUNE 2025

Credit: Instagram

कांटा लगा गर्ल शेफाली जरीवाला की मौत का पति पराग त्यागी को गहरा सदमा लगा है. वो इससे उबर नहीं पाए हैं. 

शेफाली की मौत से टुटे पराग

हाल ही में उनका वीडियो सामने आया जहां वो पत्नी की याद में रोते-बिलखते दिखे. उनके चेहरे पर शेफाली की मौत का गम साफ दिखाई दिया. 

28 जून को शेफाली का कार्डियक अरेस्ट से निधन हुआ और इसी दिन उनका अंतिम संस्कार भी किया गया.

29 जून को पराग उनकी अस्थियां लेने श्मशान घाट पहुंचे, जहां वो अंदर से टूटे हुए नजर आए. उनकी आंखें नम थीं.

जब पराग शेफाली की अस्थियां लेकर बाहर निकले तब उनके आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहे थे. वो उनकी अस्थियों को सीने से लगाए रोते दिखे. 

पराग ने पति धर्म निभाते हुए शेफाली का अंतिम संस्कार किया, फूल चुना और अस्थियां विसर्जन करने निकल गए. 

पराग ने परिवार के साथ मुंबई में ही शेफाली की अस्थियां विसर्जन कीं. वो समंदर किनारे पत्नी को आखिरी विदाई देते दिखे.

पराग की ये हालत किसी से देखी नहीं जा रही है. अचानक हुई पत्नी की मौत ने उन्हें तोड़ दिया है. यूजर्स भी कमेंट कर उन्हें हिम्मत दे रहे हैं.