17 Aug 2025
Photo:Instagram/@addictionink47
कांटा लगा गर्ल के नाम से मशहूर एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला अब इस दुनिया में नहीं हैं. लेकिन उनकी यादों के साथ उनके पति पराग त्यागी जी रहे हैं.
Photo:Instagram/@paragtyagi
शेफाली जरीवाला का जून 2025 में अचानक निधन हो गया था. उनकी मौत से पूरे एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को बड़ा झटका लगा था.
Photo:Instagram/@paragtyagi
अब हाल ही में पराग त्यागी ने शेफाली जरीवाला की याद में अपनी छाती पर टैटू बनवाया है.
Photo:Instagram/@addictionink47
दरअसल सोशल मीडिया पर addictionink47 यूजर नेम ने एक वीडियो अपने अकाउंट पर शेयर किया है. जिसमें, पराग त्यागी को देखा जा सकता है.
Photo:Instagram/@addictionink47
वीडियो में आप देख सकते हैं कि उन्होंने अपनी छाती में दिवंगत पत्नी शेफाली जरीवाला की तस्वीर का टैटू बनवाया है.
Photo:Instagram/@addictionink47
वीडियो में टैटू आर्टिस्ट ये कहता हुआ नजर आ रहा है, पराग त्यागी संग इस प्रोजेक्ट का पार्ट बन वो खुद को बहुत ब्लेस्ड फील कर रहे हैं.
VIDEO:Instagram/@addictionink47
ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. यूजर्स भी इस वीडियो पर जमकर अपना प्यार लुटा रहे हैं.
Photo:Instagram/@addictionink47
आपको बता दें कि हाल ही में 12 अगस्त को पराग त्यागी ने शेफाली जरीवाला के बिना ही अपनी एनिवर्सरी सेलिब्रेट की थी.
Photo:Instagram/@addictionink47