अंतिम सांस तक शेफाली को खुद से अलग नहीं करेंगे पराग, सीने पर गुदवाया टैटू, VIDEO

17 Aug 2025

Photo:Instagram/@addictionink47

कांटा लगा गर्ल के नाम से मशहूर एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला अब इस दुनिया में नहीं हैं. लेकिन उनकी यादों के साथ उनके पति पराग त्यागी जी रहे हैं.

पराग ने बनवाया टैटू

Photo:Instagram/@paragtyagi

शेफाली जरीवाला का जून 2025 में अचानक निधन हो गया था. उनकी मौत से पूरे एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को बड़ा झटका लगा था.

Photo:Instagram/@paragtyagi

अब हाल ही में पराग त्यागी ने शेफाली जरीवाला की याद में अपनी छाती पर टैटू बनवाया है.

Photo:Instagram/@addictionink47

दरअसल सोशल मीडिया पर addictionink47 यूजर नेम ने एक वीडियो अपने अकाउंट पर शेयर किया है. जिसमें, पराग त्यागी को देखा जा सकता है.

Photo:Instagram/@addictionink47

वीडियो में आप देख सकते हैं कि उन्होंने अपनी छाती में दिवंगत पत्नी शेफाली जरीवाला की तस्वीर का टैटू बनवाया है.

Photo:Instagram/@addictionink47

वीडियो में टैटू आर्टिस्ट ये कहता हुआ नजर आ रहा है, पराग त्यागी संग इस प्रोजेक्ट का पार्ट बन वो खुद को बहुत ब्लेस्ड फील कर रहे हैं.

VIDEO:Instagram/@addictionink47

ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. यूजर्स भी इस वीडियो पर जमकर अपना प्यार लुटा रहे हैं.

Photo:Instagram/@addictionink47

आपको बता दें कि हाल ही में 12 अगस्त को पराग त्यागी ने शेफाली जरीवाला के बिना ही अपनी एनिवर्सरी सेलिब्रेट की थी.

Photo:Instagram/@addictionink47