10 July 2025
Credit: Parag Tyagi Instagram
टीवी एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला ने 27 जून 2025 को आखिरी सांस ली थी. पत्नी को खोकर पराग त्यागी का बुरा हाल है.
Credit: Shefali Jariwala Instagram
शेफाली के बिना जीने की वो धीरे-धीरे कोशिश कर रहे हैं. लेकिन पत्नी की यादों से बाहर निकलना उनके लिए काफी मुश्किल हो रहा है.
Credit: Parag Tyagi Instagram
वो हर पल शेफाली को मिस करते हैं. इंस्टा पर पराग की हर पोस्ट इन दिनों पत्नी शेफाली के नाम होती है. अपनी 'परी' के बिना रहना उनके लिए आसान नहीं है.
Credit: Parag Tyagi Instagram
अब पराग ने एक पुराना वीडियो शेयर किया है. इसमें शेफाली ने उनका हाथ थामा हुआ है. दूसरी तस्वीर में उनके पेट डॉग सिंबा ने शेफाली-पराग का हाथ थामा हुआ है. बैकग्राउंड में 'मेरे हाथ में' सॉन्ग चल रहा है.
Credit: Parag Tyagi Instagram
वीडियो के कैप्शन में पराग ने लिखा- हमेशा साथ रहेंगे. फैंस एक्टर की ये पोस्ट देख इमोशनल हो रहे हैं. उन्होंने पराग को स्ट्रॉन्ग रहने को कहा है.
Credit: Parag Tyagi Instagram
मालूम हो, सिंबा को कपल अपने बेटे की तरह प्यार करता था. उनके कोई बच्चा नहीं था. वो अपने पेट डॉग को बच्चे की तरह रखते थे. सिंबा से वो बेहद अटैच्ड थे.
Credit: Parag Tyagi Instagram
शेफाली के निधन के बाद बेटे द्वारा की जाने वाली रस्मों को सिंबा ने ही निभाया है. पराग ने एक वीडियो पोस्ट किया था जिसमें सिंबा और वो गरीबों को खाना बांटते दिखे थे.
Credit: Parag Tyagi Instagram
शेफाली और पराग टीवी टाउन के फेमस कपल थे. 2014 में उनकी शादी हुई थी. पराग पत्नी को प्यार से परी बुलाते थे.
Credit: Parag Tyagi Instagram