फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
कॉमेडियन भारती सिंह अक्सर ही पब्लिक में स्पॉट होती हैं. और जब- जब वह नजर आती हैं, पैपराजी संग फनी बातचीत करती ही दिखती हैं.
भारती को बुलाया राखी
इस बार भारती सिंह एक शो के लिए रेडी होकर अपनी वैनिटी वैन से बाहर आईं. पैपराजी ने उन्हें घेर लिया.
भारती, इस दौरान प्रिंटेड ड्रेस में थीं. वह स्टूडियो के अंदर जा रही थीं.
पैपराजी से बात करते हुए बोलीं- मैं काम के लिए इस तरह जा रही हूं. आप लोगों को गर्मी नहीं लगती. इतनी धूप में खड़े रहते हो.
"जोआ छांव में खड़े हो जाओ जाकर. मैं शूट करके आती हूं." भारती यह बोलेत- बोलते लिफ्ट में चली गईं.
इतनी देर में पैपराजी में से एक शख्स ने उन्हें राखी सावंत कहकर बुलाया.
लिफ्ट में भारती गिरते-गिरते बचीं. राखी का नाम सुनकर पहले तो उन्हें हल्का सा गुस्सा आया, फिर वह नॉर्मल हो गईं.
पैपराजी को फ्लाइंग किस करते हुए इस बात को मजाक में टाल दिया और वीडियो खत्म हो गया.
फैन्स भारती के इस जज्बे को सलाम करते हैं. कॉमेडियन का मजाकिया अंदाज हर किसी को पसंद आता है.