टीवी एक्टर पंकित ठक्कर इन दिनों टीवी शो 'जन्म जन्म का साथ' में कुंवर सा का रोल प्ले कर रहे हैं. एक्टर ने अब अपने नए इंटरव्यू में शोबिज इंडस्ट्री को लेकर शॉकिंग खुलासा किया है.
एक्टर ने खोली शोबिज की पोल
पंकित ठक्कर ने बॉलीवुड लाइफ को दिए इंटरव्यू में बताया कि एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में उनके कई ऐसे दोस्त हैं, जिन्होंने ड्रग्स की लत और टाइम पास अफेयर की वजह से अपना करियर बर्बाद कर लिया.
एक्टर ने कहा- मैंने भी फेलियर का स्वाद चखा है. यकीन मानें इससे डील करना आसान नहीं होता. लेकिन मैंने सीख लिया है कि फेलियर जिंदगी का अंत नहीं है.
एक्टर ने आगे शोबिज की पोल खोलते हुए कहा कि इंडस्ट्री में सबसे बड़ा लालच लोगों में ड्रग्स को लेकर है.
'ड्रग्स कुछ समय के लिए आराम दे सकता है, लेकिन वो आपसे आपकी डेडिकेशन, मोटिवेशन, डिसिप्लिन सब छीन लेता है.'
'इंडस्ट्री में मैंने अपने कई को-स्टार्स को ड्रग्स की लत में बर्बाद होते देखा है. ये एक ऐसा रास्ता है, जो इंसान को अंधेरे में घसीट लेता है.'
'इंडस्ट्री के लोगों में दूसरा सबसे बड़ा ट्रेंड महिलाओं के प्रति आकर्षण है. ये एक खतरनाक गेम है. '
'महिलाएं कोई ऑब्जेक्ट नहीं हैं, वो भी इंसान होती हैं. मैंने कई कलीग्स को इस ट्रैप में फंसता देखा है.'
'इस चक्कर में उन्होंने अपना सबकुछ खो दिया, जिसे उन्होंने सालों की मेहनत से हासिल किया था. यह याद रखना जरूरी है कि किसी भी बिजनेस में सम्मान और सच्चाई का होना जरूरी है.'
एक्टर ने आगे कहा कि फिल्म इंडस्ट्री एक झूठी और दिखावे की दुनिया है, जिसमें खोना आसान होता है. इसलिए एक स्ट्रॉन्ग सपोर्ट सिस्टम का होना जरूरी है.