प्रेग्नेंसी में हुई ब्लीडिंग, मिसकैरिज का सताया डर, एक्ट्रेस बोली- जुड़वां होने वाले हैं...

11 May 2024

क्रेडिट- पंखुड़ी अवस्थी रोड़े

टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस पंखुड़ी अवस्थी रोड़े ने बीते साल जुड़वां बेटियों का स्वागत किया. शादी के 5 साल बाद गौतम और पंखुड़ी पेरेंट्स बने थे. 

पंखुड़ी का छलका दर्द

हाल ही में एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने प्रेग्नेंसी के दौरान क्या-क्या समस्याएं झेलीं. पंखुड़ी ने कहा- हमें नहीं पता था कि मैंने जुड़वां बच्चे कंसीव किए हैं. 

"एक दिन मुझे काफी ब्लीडिंग हुई. और मुझे लगा कि मेरा मिसकैरिज होने वाला है. मैं और गौतम परेशान थे. डॉक्टर के पास गए, जहां हमें पता लगा कि हमारे ट्विन्स होने वाले हैं."

"पर जब तक हम डॉक्टर के पास नहीं चले गए, मैं बस रो ही रही थी. गौतम मुझे संभाल रहे थे. क्योंकि मिसकैरिज का डर सता रहा था."

"मुझे बहुत दर्द भी हो रहा था और यूरिन में काफी ब्लड भी आ गया था. डॉक्टर के पास जब गए तो उन्होंने काफी ड्रमैटिकली हम लोगों को बताया."

"मैंने अपनी पूरी लाइफ जुड़वां बच्चों के होने की कामना की थी और जब डॉक्टर ने हमें ये खुशखबरी दी तो मेरे और गौतम के लिए ये बहुत ही खूबसूरत पल था."

बता दें कि पंखुड़ी और गौतम के दो बेटियां हैं. एक का नाम राध्या है और दूसरी बेटी का नाम रादित्य है. हाल ही में एक्ट्रेस ने बेबीज का फेस रिवील किया.