एक्ट्रेस के होंगे जुड़वां बच्चे, वीडियो बनाते वक्त बेबी ने मारी Kick, कैमरे पर हुआ रिकॉर्ड

2 जून 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

एक्ट्रेस पंखुड़ी अवस्थी बहुत जल्द जुड़वां बच्चों की मां बनने वाली हैं. इस फेज को वे बेहद एंजॉय कर रही हैं.

पंखुड़ी का नया वीडियो

पंखुड़ी ने इंस्टा पर नया वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने बेबी किक्स के बारे में बताया. 

एक्ट्रेस रील वीडियो बना रही थीं. तभी उनके जुड़वां बच्चों ने अचानक किक मारी. इस पर एक्ट्रेस ने मजेदार कैप्शन लिखा है.

पंखुड़ी ने लिखा- आप लोगों के लिए आखिर में फ्री बेबी किक्स. मुझे लगता है वे भी जानते हैं इस ट्रेंड के साथ कैसे रिएक्ट करना है.

पंखुड़ी ने वीडियो में अपना बेबी बंब भी फ्लॉन्ट किया है. एक्ट्रेस अक्सर प्रेग्नेंसी के हर मोमेंट की अपडेट इंस्टा पर देती हैं.

उनके इस वीडियो पर फैंस ने बेशुमार प्यार लुटाया है. यूजर ने लिखा- आपके जुड़वां बच्चों को ढेर सारा प्यार, आप हमेशा खुश रहना.

एक्ट्रेस शादी के 5 साल बाद मां बनने वाली हैं. पिछले दिनों उनकी गोदभराई हुई थी, जिसमें वे ट्रेडिशनल लुक में स्टनिंग लगी थीं.

पंखुड़ी और उनके पति गौतम रोड़े लाइफ के नए चैप्टर को लेकर सुपर हैप्पी हैं. उन्हें बच्चों का बेसब्री से इंतजार है.

कपल की शादी 2018 में हुई थी. प्रेग्नेंसी फेज में गौतम पत्नी की हर डिमांड को पूरा करते हैं. उनका काफी ध्यान रखते हैं.