45 की उम्र में दो बच्चों का पिता बनेगा एक्टर, प्रेग्नेंट वाइफ संग हुआ रोमांटिक

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

19 मई 2023

मशहूर स्टार गौतम रोडे और पंखुड़ी अवस्थी जल्द ही पैरेंट क्लब में शामिल होने वाले हैं.

जुड़वा बच्चों के पिता बनेंगे गौतम 

एक ओर जहां पंखुड़ी 32 साल की हैं. वहीं दूसरी ओर गौतम रोडे 45 की उम्र में पिता बनने के लिए रेडी हैं. 

दिलचस्प बात ये है कि कपल की शादी को पांच साल हो गए हैं और लंबे इंतजार के बाद इन्हें जुड़वा बच्चों के माता-पिता बनने का मौका मिला है. 

ट्विन्स बेबीज के जन्म को लेकर पंखुड़ी और गौतम बेहद एक्साइटेड हैं. 

पंखुड़ी फोटो शेयर करते हुए लिखती हैं, हमने एक ख्वाहिश की और वो दोनों पूरी हुईं. दोगुना प्यार, दोगुनी खुशी, हमारी खुशियों का हिस्सा बनने के लिए सभी का शुक्रिया. 

इन फोटोज में गौतम रोडे को प्रेग्नेंट वाइफ संग रोमांटिक होते हुए देखा जा सकता है. पंखुड़ी 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' और 'मैडम सर' जैसे शोज के लिए जानी जाती हैं. 

वहीं गौतम रोडे 'अपना अपना स्टाइल', 'बा बहू और बेटी' जैसे शोज के अलावा फिल्मों में एक्टिंग का कमाल दिखा चुके हैं.