जुड़वा बच्चों को ब्रेस्टफीड कराना कितना मुश्किल? एक्ट्रेस बोलीं- समझने में वक्त लग रहा

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

18 Aug 2023

पंखुड़ी अवस्थी और गौतम रोड़े पेरेंट्स बनने के बाद लाइफ का बेस्ट फेज जी रहे हैं. 25 जुलाई को कपल के घर जुड़वा बच्चों ने जन्म लिया था.

जुड़वा बच्चों की मां बनीं एक्ट्रेस

पंखुड़ी ने हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में ब्रेस्टफीडिंग जर्नी को शेयर किया. एक्ट्रेस ने बताया कैसे जुड़वा बच्चों को फीड कराना उनके लिए चैलेंजिंग हो रहा है.

उन्होंने बताया न्यू मॉम होने के नाते वो हर दिन नई चीजों को सीख रही हैं. मदरहुड जर्नी का सबसे अहम पार्ट ब्रेस्टफीडिंग है.

पब्लिक में ब्रेस्टफीड कराना सही है या गलत? इसका जवाब देते हुए एक्ट्रेस ने कहा- अगर आप पब्लिक में फीड कराने में कंफर्टेबल हैं तो किसी को दिक्कत नहीं होनी चाहिए.

पहले महिलाओं को कहा जाता था कि दीवार के पीछे जाकर या अंदर रूम में ब्रेस्टफीड कराओ. लेकिन ट्रैवलिंग के वक्त आप क्या करोगे? क्या आप बच्चे को फीड नहीं दोगे?

एक्ट्रेस ने बताया उनके आसपास के लोग इसे लेकर सपोर्टिव हैं. लेकिन जुड़वा बच्चों को एकसाथ ब्रेस्टफीड कराना उनके लिए टफ साबित हो रहा है.

वो कहती हैं- दो बच्चों को संभालना बड़ा चैलेंज है. आप उनसे एक ही समय पर उठने और भूखे होने की उम्मीद नहीं कर सकते. ये सब समझने में मुझे वक्त लग रहा है.

मैं खुश हूं कि मेरी फैमिली और पति मेरे साथ हैं. अचानक से आपकी दुनिया बदल जाती है. काफी चीजों को लेकर आप भावुक होते हैं. 

कई महिलाएं फीड नहीं करा पातीं. इसे लेकर वो खुद को दोषी मानती हैं. लेकिन आपको घबराना नहीं चाहिए, क्योंकि आपकी बॉडी कई सारे बदलावों से गुजर रही होती है.