फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
टीवी एक्ट्रेस पंखुड़ी अवस्थी और उनके पति गौतम रोड़े इस समय लाइफ के बेस्ट फेज में हैं. 25 जुलाई को कपल के घर दो जुड़वा बच्चों ने जन्म लिया है.
जुड़वा बच्चों की मां बनीं एक्ट्रेस
कपल ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए पेरेंट बनने की गुडन्यूज शेयर की थी. एक बेटा और एक बेटी के होने से कपल की जिंदगी कंप्लीट हो गई है.
पंखुड़ी अब अपने दोनों बच्चों को लेकर अस्पताल से घर आ चुकी हैं. घर में उनका और न्यूली बॉर्न बेबीज का धमाकेदार स्वागत हुआ.
पंखुड़ी ने अपने दोनों बच्चों की झलक भी फैंस को दिखा दी है. उन्होंने दोनों बेबीज को गोद में लेकर एक खास फोटो शेयर की है. हालांकि, उन्होंने अभी बच्चों का चेहरा रिवील नहीं किया है.
पंखुड़ी के साथ उनके पति गौतम भी नजर आ रहे हैं. कपल के चेहरे पर पेरेंट बनने की खुशी और सुकून साफ देख सकते हैं.
पंखुड़ी की पोस्ट पर सेलेब्स से लेकर फैंस तक, सभी उन्हें बधाई दे रहे हैं और कपल के बच्चों पर प्यार लुटा रहे हैं.
पंखुड़ी और गौतम ने 2018 में शादी रचाई थी. शादी के 5 साल बाद कपल पेरेंट बना है. दो से चार होकर उनकी खुशी का ठिकाना नहीं है.
वर्क फ्रंट की बात करें तो दोनों टीवी के फेमस कपल हैं. पंखुड़ी रजिया सुल्ताना, क्या कसूर है अमला का, मैडम सर में काम कर चुकी हैं.
वहीं, गौतम सरस्वतीचंद्र, बा बहू और बेबी जैसे शोज का हिस्सा रह चुके हैं.