जुड़वा बच्चों की मां बनीं एक्ट्रेस, घर आए बेटा-बेटी, 5 साल बाद गूंजी किलकारी

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

26 जुलाई 2023

गुडन्यूज! टीवी कपल पंखुड़ी अवस्थी और गौतम रोड़े के घर आखिरकार दो नन्हे मेहमानों ने जन्म ले लिया है. एक्ट्रेस ने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया है.

जुड़वा बच्चों की मां बनीं एक्ट्रेस

पंखुड़ी के एक बेटा और एक बेटी हुई है. कपल ने इंस्टा पर पेरेंट्स बनने की गुडन्यूज शेयर की है.

25 जुलाई को कपल के घर किलकारी गूंजी. एक बेटा और एक बेटी होने के बाद उनकी फैमिली कंप्लीट हो गई है.

पेरेंट्स बनने के बाद पंखुड़ी और गौतम की खुशी की ठिकाना नहीं है. उन्होंने फैंस का दुआओं के लिए शुक्रिया अदा किया है.

कपल को पेरेंट्स बनने की बधाई मिल रही है. दिव्यांका त्रिपाठी, मोहसिन खान, देवोलीना, आमिर अली, हिबा नवाब, भारती, विकास गुप्ता समेत टीवी सेलेब्स ने कपल को बधाई दी है.

गौमत और पंखुड़ी दो से 4 हो गए हैं. जिंदगी के इस नए चैप्टर की शुरुआत को लेकर वो सुपर एक्साइटेड हैं. शादी के 5 साल बाद उनके घर नन्हे मेहमान आए हैं.

पंखुड़ी ने इसी साल 6 अप्रैल को प्रेग्नेंसी अनाउंस की थी. एक्ट्रेस पूरी प्रेग्नेंसी एक्टिव रही थीं. पंखुड़ी ने साड़ी, ड्रेस में जमकर बेबी बंप फ्लॉन्ट किया था. 

पंखुड़ी और गौतम टीवी के फेमस कपल्स में शुमार हैं. दोनों के बीच 13 साल का फासला है. 2018 में उनकी शादी हुई थी.

पंखुड़ी के लिए ट्विन प्रेग्नेंसी का फेज मुश्किलों भरा रहा था. उन्होंने शुरुआत में काफी कॉम्पलीकेशंस झेली. 12वें हफ्ते में उन्हें ब्लीडिंग होने लगी थी.

प्रेग्नेंसी के उस फेज में वो काफी घबरा गई थीं. लेकिन बाद में चीजें बेहतर हुईं. अब वो मदरहुड पीरियड एंजॉय कर रही हैं.

पंखुड़ी ये रिश्ता क्या कहलाता है, रजिया सुल्तान, क्या कसूर है अमला का, मैडम सर में काम कर चुकी हैं. गौतम बा बहू और बेबी, लकी, सरस्वतीचंद्र, काल भैरव रहस्य 2 में दिखे हैं.