फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
टीवी का पॉपुलर कपल पंखुड़ी अवस्थी और गौतम रोड़े को बीते महीने जुड़वां बच्चे हुए. दोनों के जीवन में खुशियां ही खुशियां आईं.
पंखुड़ी ने रखा बच्चों का नाम
पंखुड़ी ने एक बेबी गर्ल और एक बेबी बॉय को जन्म दिया. हाल ही में दोनों की नामकरण सेरेमनी रखी, जिसमें बेटी-बेटे का नाम रिवील किया.
एक्ट्रेस ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह खुद और पति गौतम, दीवार पर लगे बैलून्स को फोड़ते हैं और नाम बताते हैं.
पंखुड़ी और गौतम ने बेटे का नाम रादित्य रखा है. वहीं बेबी गर्ल का नाम उन्होंने राध्या रखा है.
वीडियो के कैप्शन में पंखुड़ी ने दोनों बच्चों के नाम का अर्थ भी बताया जो काफी स्पेशल नजर आता है.
इसी के साथ वीडियो में देखा जा सकता है कि पंखुड़ी और गौतम के परिवार में खुशी का माहौल है. सभी मिलकर झूम रहे हैं.
गौतम, बेटे को गोद में लेकर डांस करते नजर आ रहे हैं. घर के बड़े-बूढ़े भी भगवान का नाम लेकर झूमते दिखाई दे रहे हैं.
बता दें कि पंखुड़ी और गौतम ने साल 2018 में शादी रचाई थी. दोनों काफी समय से पेरेंट्स बनने का ट्राय कर रहे थे.
शादी के पांच साल बाद पंखुड़ी जुड़वां बच्चों से प्रेग्नेंट हुईं. जुलाई के महीने में वह और गौतम पेरेंट्स बने.