डिलीवरी के बाद टेंशन में एक्ट्रेस, जुड़वां बच्चों को घर छोड़कर काम पर की वापसी 

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

10 सितंबर 2023

टेलीविजन एक्ट्रेस पंखुड़ी अवस्थी ने 25 जुलाई को जुड़वां बच्चों जन्म दिया था. डिलीवरी के 45 बाद उन्होंने काम पर वापसी की है. 

काम पर लौटीं पंखुड़ी अवस्थी 

एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट के जरिए पोस्टपार्टम चैलेंज पर बात की है. इसके साथ ही बच्चों को लेकर टेंशन भी जाहिर की है. 

पंखुड़ी ने पोस्ट में लिखा- करीब 9 महीने के बाद शूटिंग. इस दिन को यादगार बनाने के लिए एक रील बनानी पड़ी. सच कहूं, तो ये एक अलग एहसास है. 

'पोस्टपार्टम... अपने आपको पहले जैसा महसूस करने में समय लगता है. ऐसा लगता है कि जैसे पहले हम कुछ और हुआ करते थे. अब ऐसा फील होता है जैसे पहले की तरह शेप में आना मुश्किल है.'

'पोस्टपार्टम बॉडी को देखभाल और प्यार की जरूरत है. धीरे-धीरे ही हम अपने वजन को कंट्रोल कर सकते हैं.'

इस दौरान हमें थकान होती है. एनर्जी नहीं रहती है फिर भी ये सब कहीं मेंशन नहीं किया जाता है.

एक्ट्रेस ने ये भी कहा कि वो अपने बच्चों को घर पर छोड़कर काम करने निकल सकी हैं, क्योंकि इसमें उन्हें उनके पति और मां का पूरा सपोर्ट मिल रहा है.

एक्ट्रेस ने कहा- मैं बच्चों की केयर करती हूं. समय पर उन्हें फीड कराती हूं. अच्छा खाना खिलाती हूं. फिर भी ये सोचती रहती हूं कि क्या मैं उन्हें छोड़कर काम पर जा पाऊंगी. क्या वो ठीक होंगे?

'गौतम और मां मेरे साथ हैं फिर भी बच्चों को लेकर टेंशन लगी रहती है. पर एक्टिंग मेरा पहला प्यार है और इससे ज्यादा खुशी मुझे किसी चीज में नहीं मिल सकती है.'