24 Mar 2024
फोटो- रोहित चंदेल
टीवी के पॉपुलर सीरियल 'पंड्या स्टोर' फेम रोहित चंदेल ने शॉकिंग खुलासा किया है. हाल ही में टाइम्स ऑफ इंडिया संग बातचीत में उन्होंने अपनी जर्नी के बारे में बताया.
रोहित का कहना था कि मैंने 90 बार ऑडिशन दिए. और हर बार रिजेक्शन देखा. फिर मुझे एक छोटी सी एड मिली, जिसका बहुत कम पैसा मिला था.
"इसके बावजूद मैंने हार नहीं मानी. मैं हाथ-पैर मारता रहा. तब जाकर मुझे 'यम है हम' शो मिला. टीवी पर एक अच्छा शो मिलना मुश्किल होता है."
"जब शो मिला और दर्शकों का उसे प्यार मिला, तो जाकर मुझे रात में चैन की नींद भी आने लगी थी. वरना टेंशन रहती थी. अब मैं 'पंड्या स्टोर' में हूं और लोग मुझे पसंद कर रहे हैं."
"शो में मेरे कई अवतार देखने को मिल रहे हैं, जिसकी वजह से दर्शक प्यार दे रहे हैं. पर यहां तक पहुंचने के लिए मैंने बहुत पापड़ बेले हैं."
"मैंने बहुत हार्डवर्क किया है. आज मैं अपने काम को एन्जॉय कर रहा हूं. जब मुंबई आया था तो बहुत सारे सपने लेकर आया था. आज पूरे हो रहे हैं."
"मैं सोचता हूं कि क्या बचा है, जिसका मैं सपना देखूं तो वो मिल जाए." बता दें कि रोहित ज्यादातर मायथोलॉजिकल शोज करने में दिलचस्पी रखते हैं.