फैशन वर्ल्ड में यूं तो अतरंगी ड्रेसेस पहनने का क्रेज बढ़ रहा है. लेकिन अब एक्ट्रेसेस पत्तों संग भी पोज देने लगी हैं.
कियारा आडवाणी के बाद अब पांड्या स्टोर फेम एक्ट्रेस सिमरन बुधरूप ने पत्ते के साथ फोटोशूट कराया है.
सिमरन बुधरूप ने पत्ते संग अपने फोटोशूट की तस्वीर शेयर की है, जो सोशल मीडिया पर छा गई है.
सिमरन बुधरूप देखने में न्यूड लग रही हैं. उन्होंने सिर्फ बड़े से पत्ते से अपनी बॉडी ढकी है.
वे पत्ते को पकड़कर किलर पोज दे रही हैं. ओपन हेयर और ग्लोइंग मेकअप में एक्ट्रेस का लुक काफी ग्लैमरस है.
पत्ते संग एक्ट्रेस की बोल्ड तस्वीर को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. लेकिन कई लोग उन्हें उर्फी जावेद से भी कंपेयर कर रहे हैं.
एक्ट्रेस को कोई क्लासी और हॉट बता रहा है, तो कोई कह रहा है कि उर्फी बनना है क्या?
सिमरन बुधरूप से पहले कियारा आडवाणी ने इस तरह पत्ता लेकर फोटोशूट कराया था, जिसपर उनकी काफी ट्रोलिंग हुई थी.
अब पत्ते संग सिमरन बुधरूप का बोल्ड फोटोशूट चर्चा में है. आपकी क्या राय है एक्ट्रेस के लुक के बारे में?