मुबारक हो! 'पंड्या स्टोर' फेम सृष्टि माहेश्वरी के घर नन्ही परी आई है.
सृष्टि ने बेटी को दिया जन्म
एक्ट्रेस ने बेटी को जन्म दिया है और उनका घर बेबी गर्ल की किलकारियों से गूंज उठा है.
सृष्टि ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके फैंस संग गुड न्यूज शेयर की है.
खुशी के इस पल में फैंस और सेलेब्स कपल को बधाई दे रहे हैं.
कुछ समय पहले ही सृष्टि ने पति करण वैद्य के साथ मिलकर अपनी प्रेग्नेंसी अनाउंस की थी.
देखते ही देखते वो लम्हा भी आ गया, जब उन्होंने प्यारी सी बेटी को जन्म दिया.
कुछ समय पहले एक्ट्रेस ने मदरहुड पर बात करते हुए बताया था कि जब उन्होंने पहली बार सोनोग्राफी में अपने बच्चे को देखा, तो उनकी आंखों में आंसू भर आए थे.
श्रृष्टि ने 2020 फरवरी में बैंगलोर के टेक इंजीनियर करण वैद्य से सगाई की थी. इसके बाद 2022 में जयपुर में कपल ने शादी की.
'पंड्या स्टोर' फेम श्रृष्टि 'बिग मैजिक बिग फैम', 'शादी तेरी बजाएंगे हम बैंड', 'दिव्य दृष्टि', 'थपकी प्यार की' और 'राब्ता' जैसे टीवी शोज में नजर आ चुकी हैं. के नाम से जानी जाती है.