image

ब‍िग बॉस में एक्ट्रेस ने किया रिश्ता कंफर्म, बाहर बॉयफ्रेंड बोला- मुझे नहीं शादी में इंटरेस्ट...

AT SVG latest 1

22 OCT 2024

Credit: Instagram

image

पांड्या स्टोर फेम एलिस कौशिक ने बिग बॉस 18 में खुलासा किया था कि वो एक्टर कंवर ढिल्लों को डेट कर रही हैं, और उन्होंने एक्टर ने उन्हें सीधा शादी से ही अप्रोच किया था. 

करण ने दिया धोखा?

image

एलिस के ऐसा कहते ही कंवर के पास कन्फर्मेंशन के लिए कॉल्स की भरमार लग गई. लेकिन वो सब से अलग ही कहानी कहते दिखे. उनके मुताबिक एलिस को गलतफहमी में हैं. 

image

टेली मसाला से करण बोले- बिग बॉस में जब वो बात कर रही थी ना करण वीर और बाकी सबसे, उसने एक स्टेटमेंट दिया कि कंवर ने डायरेक्टली शादी के लिए अप्रोच किया था. 

image

तो जिस तरह से उसने बोला ना, वो सुनकर मेरी मम्मी ने मुझे ऐसे लुक दिया और मैं हैरान था, तो मैंने बोला- एक मिनट पहली बात तो मैंने ये नहीं बोला. 

image

मैंने उससे कहा था कि मैं तुझे डेट करना चाहता हूं क्योंकि तू ऐसी लड़की है जिससे शादी की जा सकती है. जिसे डेट कर के सेटल हुआ जा सकता है. 

image

मैंने ऐसा बोला था, अब उसने एक्साइटमेंट में जिस तरह अंदर बोला है, मुझे तो मैसेज आने लग गए थे कि अरे तुमने पहले ही एलिस को प्रपोज कर दिया है. 

image

मैं सफाई देकर थक गया कि यार ऐसी कोई चीज नहीं हुई है. मैंने किसी को प्रपोज नहीं किया है. कुछ नहीं किया मैंने, उसने एक्साइटमेंट में कह दिया होगा, या जो भी काट छांट कर दिखाया हो. 

image

कंवर ने आगे कहा- उसके कहने के बाद से मैं जवाब दे देकर थक गया हूं. जो लोग मुझे जानते हैं सबको पता है, मुझे शादी में कोई इंटरेस्ट नहीं है. मुझे अभी सेटल नहीं होना है. 

image

घर पर हार्ट अटैक आ जाता है, रिश्तेदारों को शॉक लग जाता है, प्लीज, कोई शादी वादी नहीं है. हां मैंने ये जरूर कहा था कि आपसे शादी की जा सकती है. 

image

वो वैसे भी बोलते बोलते कुछ और ही बोल जाती है, कई बार ऐसी चीजों से अलग रायता फैल जाता है, वही रायता फैला हुआ है अभी. 

कंवर का सीधा इनकार फैंस को हैरान कर रहा है, यूजर्स कमेंट लिख रहे हैं कि ये तो एलिस को साफ धोखा दे रहा है, डेट किया तो क्या शादी नहीं करेगा.