पांड्या स्टोर की धरा रियल लाइफ में है ग्लैमरस, पहचाना आपने?
पांडया स्टोरी में धरा का रोल अदा करने वाली शाइनी दोशी इन दिनों इंटरनेट पर छाई हुई हैं.
एक्ट्रेस ने अपनी वेकेशन पिक्स से हर किसी को इंप्रेस कर डाला है.
टीवी शोज में जिस शाइनी को संस्कारी बहू के किरदार में देखते हैं, असल जिंदगी में वो उससे काफी अलग हैं.
रियल लाइफ में शाइनी ग्लैमरस और बिंदास जिंदगी जीने में यकीन करती हैं.
पहली नजर में उन्हें देख कर पहचानना मुश्किल होता है कि ये पांड्या स्टोर की धरा हैं.
इतना ही नहीं शाइनी ने इंस्टाग्राम पर अपने हसबैंड लवेश खैरजानी संग Kiss करते हुए फोटो भी पोस्ट की हैं.
शाइनी और लवेश खैरजानी की ये तस्वीरें गवाह हैं कि कपल को अपनी शर्तों पर जिंदगी जीना आता है.
अकसर लोग टीवी की बहुओं को लेकर दिमाग में एक तरह की छवि बना लेते हैं.
पर रियल लाइफ में शाइनी हर किसी की उम्मीद से काफी अलग निकलीं.