14 July 2025
Credit: Pallavi Rao/Suraj Rao Instagram
टीवी इंडस्ट्री से एक और एक्ट्रेस के सेपरेशन की खबर ने फैंस को चौंका दिया है. पांड्या स्टोर की हीरोइन पल्लवी राव पति से अलग हो गई हैं.
Credit: Pallavi Rao/Suraj Rao Instagram
पल्लवी ने शादी के 22 साल बाद पति सूरज राव संग सेपरेशन की न्यूज को कंफर्म किया है. दोनों तलाक लेने वाले हैं.
Credit: Pallavi Rao/Suraj Rao Instagram
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, पल्लवी और सूरज दो हफ्ते पहले सेपरेट हुए हैं. वे अलग-अलग रहने लगे हैं.
Credit: Pallavi Rao/Suraj Rao Instagram
पल्लवी ने कहा- सूरज और मेरे दो बच्चे हैं. बीते कुछ सालों से हमारे बीच कंपैटिबिलिटी इश्यू चल रहे थे. इसलिए हमने अलग होने का फैसला किया.
Credit: Pallavi Rao/Suraj Rao Instagram
ये मुश्किल फैसला था क्योंकि हमारी 21 साल की बेटी और 18 साल का एक बेटा है. लेकिन कभी-कभी शांति के लिए अलग होना ही बेहतर होता है.
Credit: Pallavi Rao/Suraj Rao Instagram
''मैं सूरज की इज्जत करती हूं और हमेशा उनके अच्छे के लिए दुआ करूंगी.'' पल्लवी 2 दशकों से भी ज्यादा वक्त से टीवी इंडस्ट्री का हिस्सा हैं.
Credit: Pallavi Rao/Suraj Rao Instagram
वो कई टीवी शोज जैसे कुल्फी कुमार बाजेवाला, पंड्या स्टोर, शुभारंभ, दिया और बाती हम, ये झुकी झुकी सी नजर में काम कर चुकी हैं.
Credit: Pallavi Rao/Suraj Rao Instagram
उन्होंने ज्यादातर फैमिली ओरिएंटेड शोज में काम किया है. वहीं सूरज ने आइकॉनिक शो क्योंकि सास भी कभी बहू थी, शाका लाका बूम बूम को डायरेक्ट किया है.
Credit: Pallavi Rao/Suraj Rao Instagram
पल्लवी से उनकी मुलाकात मुंबई में टीवी शो के सेट पर हुई थी. उनकी दोस्ती प्यार में बदली, फिर 2003 में उन्होंने शादी कर ली थी.
Credit: Pallavi Rao/Suraj Rao Instagram