'पांड्या स्टोर' की बहू से सलमान को हमदर्दी, 9 साल में नहीं बनीं टॉप एक्ट्रेस, अब चमकेगा करियर

7 OCT

Credit: Instagram

बिग बॉस 18 को लेकर हलचल तेज है. 6 अक्टूबर को शो का ग्रैंड प्रीमियर हो गया. सभी 18 कंटेस्टेंट्स की धांसू एंट्री रियलिटी शो में हो चुकी है.

BB18 जीतेंगी एलिस कौशिक?

टीवी की नामचीन एक्ट्रेसेस ने बीबी हाउस में एंट्री पाई है. इनमें 'पांड्या स्टोर' फेम एलिस कौशिक का नाम भी शामिल है. एलिश की टफ और इमोशनल जर्नी ने सलमान को इंप्रेस किया है.

पेरेंट्स को खोने के बाद जिस मजबूती के साथ वो लाइफ में आगे बढ़ीं, ये देख एक्टर ने उनकी तारीफ की. सलमान उनमें विनर बनने की क्वॉलिटी देखते हैं. जानते हैं एलिस के बारे में...

एलिस टीवी की ग्लैमरस बहुओं में काउंट की जाती हैं. उन्होंने सीरियल सूर्यपुत्र कर्ण से 2015 में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी.

उत्तरा के रोल में एलिस नजर आई थीं. इसके बाद वो शो 'कहां हम कहां तुम' और 'ढाई किलो प्रेम' में दिखीं. लेकिन एक्ट्रेस को पहचान शो 'पांड्या स्टोर' में रावी के किरदार से मिली.

इस शो में उनके को-एक्टर रहे कंवर ढिल्लों को वो डेट कर रही हैं. दोनों इंस्टा पर अक्सर रोमांटिक फोटोज शेयर करते हैं.

रियल लाइफ में एक्ट्रेस ग्लैमरस हैं. अगर वो शो में आती हैं तो फैशन के मामले में निया शर्मा को कड़ी टक्कर दे सकती हैं. एलिस के इंस्टा पर 408K फॉलोअर्स हैं.

करियर के इस मुकाम पर एलिस का बिग बॉस का हिस्सा बनना उनके करियर को बूस्ट कर सकता है. क्योंकि 9 साल बाद भी वो इंडस्ट्री में स्ट्रगल कर रही हैं.

'पांड्या स्टोर' के बाद से उन्हें कोई बड़ा शो ऑफर नहीं हुआ है. सलमान का रियलिटी शो उन्हें करियर में नई ऊंचाइयों पर लेकर जा सकता है.